दिल्ली विश्वविद्यालय की आवेदन प्रक्रिया में बीते सालों की तरह इस साल भी अंग्रेजी ऑनर्स छात्रों की पहली पसंद है। अगर पांच पसंदीदा विषयों की बात करें तो अंग्रेजी ऑनर्स ने पहला स्थान बनाकर अपना दबदबा कायम रखा है। जबकि छात्रों की दूसरी पसंद बीकॉम ऑनर्स है।
तीसरे स्थान पर ईको ऑनर्स के लिए आवेदन आ रहे हैं। वहीं, 15 मई से शुरू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण का आंकड़ा करीब एक लाख तक पहुंच गया है। शुक्रवार शाम 6 बजे तक कुल 99,736 पंजीकरण हो चुके थे।
चूंकि हर घंटे यह आंकड़ा बढ़ रहा है लिहाजा देर रात तक इसके एक लाख के पार होने की उम्मीद है। 21,578 छात्रों ने अंग्रेजी ऑनर्स को प्राथमिकता दी है। बीकॉम के लिए अब तक 17,209 जबकि 16,872 आवेदकों ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए पंजीकरण कराया है।
खास बात यह है कि टॉप दस पसंदीदा विषयों में राजनीति शास्त्र ने एक बार फिर जगह बनाई है। इसमें अब तक 16,434 आवेदन हो चुके हैं। इस सूची में सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, व बीए प्रोग्राम को भी जगह मिली है।
विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीति शास्त्र, सोइकोलॉजी और सोशियोलॉजी में दाखिले लेने वाले छात्र आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं। ऐसे छात्रों का यह पसंदीदा विषय है।
जैसे-जैसे आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ रही है वैसे ही अब छात्रों का जोर आवेदन शुल्क भर कर फॉर्म जमा कराने पर भी है। अब तक लगभग 25 हजार से अधिक फॉर्म जमा हो चुके हैं।
कुल पंजीकरण 99,736
कट ऑफ आधारित पंजीकरण 52,426
प्रवेश परीक्षा आधारित पंजीकरण 21,796
छात्रों की संख्या 36,333
छात्राओं की संख्या 30,404
ट्रांसजेंडर 13
किस कोर्स में कितने आवेदन
अंग्रेजी ऑनर्स 21,578
बीकॉम ऑनर्स 17,209
ईको ऑनर्स 16,872
राजनीति शास्त्र ऑनर्स 16,434
बीकॉम ऑनर्स 15,518
बीए प्रोग्राम 15,482
बीए जर्नलिज्म 13,067
साइकोलॉजी ऑनर्स 12,314
सोशियोलॉजी ऑनर्स 11,306
एनसीवेब 16,198
एनसीवेब बीकॉम 15,433
दिल्ली विश्वविद्यालय की आवेदन प्रक्रिया में बीते सालों की तरह इस साल भी अंग्रेजी ऑनर्स छात्रों की पहली पसंद है। अगर पांच पसंदीदा विषयों की बात करें तो अंग्रेजी ऑनर्स ने पहला स्थान बनाकर अपना दबदबा कायम रखा है। जबकि छात्रों की दूसरी पसंद बीकॉम ऑनर्स है।
तीसरे स्थान पर ईको ऑनर्स के लिए आवेदन आ रहे हैं। वहीं, 15 मई से शुरू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण का आंकड़ा करीब एक लाख तक पहुंच गया है। शुक्रवार शाम 6 बजे तक कुल 99,736 पंजीकरण हो चुके थे।
चूंकि हर घंटे यह आंकड़ा बढ़ रहा है लिहाजा देर रात तक इसके एक लाख के पार होने की उम्मीद है। 21,578 छात्रों ने अंग्रेजी ऑनर्स को प्राथमिकता दी है। बीकॉम के लिए अब तक 17,209 जबकि 16,872 आवेदकों ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए पंजीकरण कराया है।
खास बात यह है कि टॉप दस पसंदीदा विषयों में राजनीति शास्त्र ने एक बार फिर जगह बनाई है। इसमें अब तक 16,434 आवेदन हो चुके हैं। इस सूची में सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, व बीए प्रोग्राम को भी जगह मिली है।
विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीति शास्त्र, सोइकोलॉजी और सोशियोलॉजी में दाखिले लेने वाले छात्र आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं। ऐसे छात्रों का यह पसंदीदा विषय है।