न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Fri, 01 Oct 2021 06:45 PM IST
लाजपत नगर में नियोक्ता के घर पर 19 वर्षीय घरेलू सहायिका की मौत के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को संज्ञान लिया है। महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही मामले में की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले 19 वर्षीय घरेलू सहायिका की अपने ही नियोक्ता के घर पर मौत हो गई थी। वहीं, इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
विस्तार
लाजपत नगर में नियोक्ता के घर पर 19 वर्षीय घरेलू सहायिका की मौत के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को संज्ञान लिया है। महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही मामले में की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले 19 वर्षीय घरेलू सहायिका की अपने ही नियोक्ता के घर पर मौत हो गई थी। वहीं, इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।