विस्तार
मौसम में बदलाव के साथ सर्दी बढ़ने लगी है। शनिवार यानी 26 नवंबर की सुबह बीते पांच साल में सबसे सर्द दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन लुढ़ककर 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले साल 26 नवंबर, 2017 में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण अगले सप्ताह से सर्दी और बढ़ेगी।
शनिवार को विभिन्न जगहों पर कोहरा छाया रहा व ठिठुरन वाली सर्दी महसूस हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हवा में नमी का स्तर 36 से 95 फीसदी रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ों पर अधिक सर्दी पड़ रही है। इस समय हवा की दिशा भी उत्तर-पश्चिम की ओर है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन का अहसास बढ़ा रही हैं। आगामी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी होते ही मैदानी इलाकों में सर्दी का अहसास बढ़ेगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में सुबह धुंध छाई रहने के साथ अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से दिल्ली का मौसम करवट लेगा और न्यूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी। अगले सप्ताह के मध्य से दिन का पारा भी कम होगा। ऐसे में सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का अहसास बढ़ेगा।