पारसौल गांव में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पत्नी को मायके में छोड़कर भाग गया। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर महिला समेत उसके परिवार के अन्य चार सदस्यों की क्वारंटीन में भेजा है।
पुलिस के अनुसार, पारसौल निवासी युवती का बुलंदशहर में ससुराल है। उसमें कई दिनों से कोरोना जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे थे। सोमवार रात पति उसे चार साल के बच्चे समेत बाइक पर बैठाकर घर से निकल आया और तड़के महिला के मायके पारसौल गांव के बाहर छोड़कर भाग गया।
मामले की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर गांव पहुंच गई। महिला व बच्चे सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यों को गलगोटिया विवि में बने क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।
पारसौल गांव में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पत्नी को मायके में छोड़कर भाग गया। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर महिला समेत उसके परिवार के अन्य चार सदस्यों की क्वारंटीन में भेजा है।
पुलिस के अनुसार, पारसौल निवासी युवती का बुलंदशहर में ससुराल है। उसमें कई दिनों से कोरोना जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे थे। सोमवार रात पति उसे चार साल के बच्चे समेत बाइक पर बैठाकर घर से निकल आया और तड़के महिला के मायके पारसौल गांव के बाहर छोड़कर भाग गया।
मामले की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर गांव पहुंच गई। महिला व बच्चे सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यों को गलगोटिया विवि में बने क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।