Hindi News
›
Education
›
BJP protest on WB Teacher Recruitment Scam in West Bengal assembly
{"_id":"63849b0f99faeb41fb1b20c0","slug":"bjp-protest-on-wb-teacher-recruitment-scam-in-west-bengal-assembly","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पश्चिम बंगाल: अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती को लेकर भाजपा का हंगामा, विधानसभा से किया वॉक आउट","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
पश्चिम बंगाल: अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती को लेकर भाजपा का हंगामा, विधानसभा से किया वॉक आउट
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Mon, 28 Nov 2022 05:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
WB Teacher Recruitment Scam: भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से वॉक आउट किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पारित अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती को लेकर विधानसभा के बाहर भाजपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
WB Teacher Recruitment Scam: भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से वॉक आउट किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पारित अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती को लेकर विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया। टीएमसी विधायक साबित्री मित्रा के खिलाफ भी भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की। अतिरिक्त शिक्षकों के आवंटन पर चर्चा के लिए भाजपा ने प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य के मंत्रियों पर "नौकरी रैकेट" में शामिल होने का आरोप लगाया गया। भाजपा नेता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों को पकड़े हुए दिखाई दिए।
कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला
विधानसभा अध्यक्ष बिमन बंद्योपाध्याय ने विपक्षी दल की दलील को इस आधार पर खारिज कर दिया कि मामला उप-न्यायिक है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को यह जांच करने का निर्देश दिया है कि किसके निर्देश पर पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (एसएससी) ने राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अतिरिक्त पद सृजित करके अवैध रूप से भर्ती किए गए कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करने के लिए आवेदन दायर किया था। सीबीआई पहले ही उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेशों पर ऐसे स्कूलों में अवैध नियुक्तियों की भी जांच कर रही है।
भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने कहा, "माननीय उच्च न्यायालय के अभियोग के बाद, राज्य मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है। यह सरकार चाहती है कि अयोग्य उम्मीदवार स्कूलों में नौकरी जारी रखें और वेतन प्राप्त करें, जबकि सैकड़ों योग्य उम्मीदवार सालों से इंसाफ मांग रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं। ममता बनर्जी और उनके मंत्रिमंडल को सलाखों के पीछे जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यदि हम विधान सभा में इस मामले पर चर्चा नहीं कर सकते हैं, तो इस पर विचार-विमर्श कहां किया जाना चाहिए? इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन किया। ।
बीजेपी के वॉकआउट पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ मंत्री शशि पांजा ने लॉबी में न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि विपक्ष केवल सदन की कार्यवाही बाधित करना चाहता है। "वे रचनात्मक राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। इसके बाद भाजपा सदस्य बाद में सदन में लौट आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।