दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ के दाखिलों में छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, कट ऑफ में जगह बनाने के बावजूद छात्र दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। सबसे बड़ी वजह लॉग इन आईडी नहीं खुलना है। इसके साथ ही डैशबोर्ड भी नहीं खुल रही जिसकी वजह से वह आवेदन फॉर्म का प्रिंट भी नहीं निकाल पा रहे हैं। शिकायत के साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय पहुंचे एक छात्र ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के समय लॉग इन आईडी बनाई थी। साथ ही पासवर्ड भी भरा था।
अब पहली कटऑफ में जगह बनाने के बाद भी दाखिला पोर्टल पर बनाया गया एकाउंट खुल ही नहीं रहा। पासवर्ड भी रिसेट कर चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। एकाउंट नहीं खुलने से वह फॉर्म का प्रिंट नहीं निकाल पा रहे हैं। अब पहली कटऑफ के दाखिले का बृहस्पतिवार को आखिरी दिन है। एकाउंट नहीं खुला तो उन्हें काफी समस्या होगी। वहीं, मामले में अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां भी तकनीकी दिक्कतें होंगी उन्हें सुलझाया जाएगा।
पहली कटऑफ के दाखिले का अंतिम दिन आज
डीयू में बीते मंगलवार को जारी पहली कट ऑफ के दाखिले का बृहस्पतिवार यानि आज अंतिम दिन है। इस दिन दाखिला नहीं लिया तो दूसरी कट ऑफ के दाखिले के अंतिम दिन ही गुंजाइश रहेगी। प्रशासन की सलाह है कि यदि पहली कट ऑफ में किसी कोर्स में दाखिले के योग्य हैैं तो बृहस्पतिवार को दाखिला ले लेना चाहिए। बृहस्पतिवार को दाखिला ले लिया तो शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न कॉलेजों में दूसरे दिन दाखिलों ने रफ्तार पकड़ ली। कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में 6,500 दाखिले मंजूर कर लिए गए। जबकि लगभग 3,000 छात्रों ने फीस का भुगतान कर दाखिला पक्का करा लिया। बुधवार को जहां कुछ छात्रों ने फीस का भुगतान कर दिया तो वहीं कुछ बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक फीस भरेंगे। जबकि बृहस्पतिवार को होने वाले दाखिले के लिए छात्र शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक फीस का भुगतान कर सकेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ के दाखिलों में छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, कट ऑफ में जगह बनाने के बावजूद छात्र दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। सबसे बड़ी वजह लॉग इन आईडी नहीं खुलना है। इसके साथ ही डैशबोर्ड भी नहीं खुल रही जिसकी वजह से वह आवेदन फॉर्म का प्रिंट भी नहीं निकाल पा रहे हैं। शिकायत के साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय पहुंचे एक छात्र ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के समय लॉग इन आईडी बनाई थी। साथ ही पासवर्ड भी भरा था।
अब पहली कटऑफ में जगह बनाने के बाद भी दाखिला पोर्टल पर बनाया गया एकाउंट खुल ही नहीं रहा। पासवर्ड भी रिसेट कर चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। एकाउंट नहीं खुलने से वह फॉर्म का प्रिंट नहीं निकाल पा रहे हैं। अब पहली कटऑफ के दाखिले का बृहस्पतिवार को आखिरी दिन है। एकाउंट नहीं खुला तो उन्हें काफी समस्या होगी। वहीं, मामले में अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां भी तकनीकी दिक्कतें होंगी उन्हें सुलझाया जाएगा।
पहली कटऑफ के दाखिले का अंतिम दिन आज
डीयू में बीते मंगलवार को जारी पहली कट ऑफ के दाखिले का बृहस्पतिवार यानि आज अंतिम दिन है। इस दिन दाखिला नहीं लिया तो दूसरी कट ऑफ के दाखिले के अंतिम दिन ही गुंजाइश रहेगी। प्रशासन की सलाह है कि यदि पहली कट ऑफ में किसी कोर्स में दाखिले के योग्य हैैं तो बृहस्पतिवार को दाखिला ले लेना चाहिए। बृहस्पतिवार को दाखिला ले लिया तो शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा।