दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में छात्रों को दाखिले और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सोमवार से ओपन डेज की शुरुआत होने जा रही है।
नॉर्थ कैंपस में 21 से 29 मई तक इसका आयोजन होगा। 27 मई यानी रविवार को ओपन सेशन नहीं लगेगा। दो सत्रों वाले इस सेशन में छात्रों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि रविवार को छोड़कर आठ दिन तक ओपन डेज सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 10 से 11.30 बजे तक व दूसरा सत्र 12 से 1.30 बजे तक आयोजित होगा।
दाखिला प्रक्रिया से जुड़े विशेषज्ञ सीधे छात्रों के सवालों का जवाब देंगे। छात्रों व अभिभावकों के लिए प्रेजेंटेशन तैयार की गई है। सत्र की शुरुआत में प्रेजेंटेशन से ही जानकारी दी जाएगी। खासकर बेस्ट फोर केलकुलेशन, डीयू में उपलब्ध कोर्स, फीस भुगतान, आवेदन फॉर्म, ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले, एंट्रेंस टेस्ट के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा एफएक्यू (फ्रिक्वेंटली आस्क क्वैंश्चन) के पैम्फलेट तैयार किए गए हैं। सत्र के दौरान इन्हें छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि उन्हें दाखिले से जुड़ी पूर्ण जानकारी मिल सके।
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में छात्रों को दाखिले और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सोमवार से ओपन डेज की शुरुआत होने जा रही है।
नॉर्थ कैंपस में 21 से 29 मई तक इसका आयोजन होगा। 27 मई यानी रविवार को ओपन सेशन नहीं लगेगा। दो सत्रों वाले इस सेशन में छात्रों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि रविवार को छोड़कर आठ दिन तक ओपन डेज सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 10 से 11.30 बजे तक व दूसरा सत्र 12 से 1.30 बजे तक आयोजित होगा।
दाखिला प्रक्रिया से जुड़े विशेषज्ञ सीधे छात्रों के सवालों का जवाब देंगे। छात्रों व अभिभावकों के लिए प्रेजेंटेशन तैयार की गई है। सत्र की शुरुआत में प्रेजेंटेशन से ही जानकारी दी जाएगी। खासकर बेस्ट फोर केलकुलेशन, डीयू में उपलब्ध कोर्स, फीस भुगतान, आवेदन फॉर्म, ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले, एंट्रेंस टेस्ट के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा एफएक्यू (फ्रिक्वेंटली आस्क क्वैंश्चन) के पैम्फलेट तैयार किए गए हैं। सत्र के दौरान इन्हें छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि उन्हें दाखिले से जुड़ी पूर्ण जानकारी मिल सके।