Hindi News
›
Education
›
CTET Exam 2022: Know why the exam will last longer this year and how many lakh candidates taking part-safalta
{"_id":"6389fc57beccad740862be1b","slug":"ctet-exam-2022-know-why-the-exam-will-last-longer-this-year-and-how-many-lakh-candidates-taking-part-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"CTET Exam 2022 : जानिए इस वर्ष क्यों लंबे समय तक चलेगी परीक्षा और कितने लाख उम्मीदवार ले रहे भाग","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CTET Exam 2022 : जानिए इस वर्ष क्यों लंबे समय तक चलेगी परीक्षा और कितने लाख उम्मीदवार ले रहे भाग
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Fri, 02 Dec 2022 06:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल सीटेट परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2022 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। जिसमें तकरीबन 30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है ऐसा अनुमान है। इस परीक्षा को दिसम्बर-जनवरी 2022-23 में आयोजित किया जाएगा।
देश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली ये परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल है और इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2022 तक का मौका दिया गया था। जिसमें 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इस वर्ष सीटेट परीक्षा लंबे समय तक जारी रहेगी। इसके बारे में सीबीएसई ने पहले ही अपडेट जारी कर दिया था। 30 लाख से अधिक आवेदन होने के कारण परीक्षा में कॉम्प्टीशन भी बहुत कड़ा होने वाला है। इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे खास Ctet Detailed Course : Join Now की मदद ले सकते हैं।
CTET 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस परीक्षा के दिसम्बर जनवरी 2022-23 में आयोजन के बाद फरवरी में रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है। क्योंकि दिसम्बर सीटेट परीक्षा का जनवरी 2023 में आयोजन पूर्ण हो जाने के बाद इस परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। जिसके बाद सीबीएसई उम्मीदवारों से आंसर की पर आपत्ति मांगेगा। आपत्तियां जमा होने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
लंबे समय तक चल सकती है परीक्षा
CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली इस CTET परीक्षा के एक माह तक चलने के आसार हैं। 2021 में भी जो सीटेट परीक्षा आयोजित की गई थी वह भी एक माह तक चली थी। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के चलते परीक्षा लंबे समय तक आयोजित की जाएगी ताकि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले को कोई परेशानी न हो।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP Lekhpal, PET, IBPS, NDA, SSC CGL, SSC GD और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।