दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएमएस, बीबीई, व बीबीए (एफआईए) में दाखिले के लिए हुई जैट प्रवेश परीक्षा (ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट) व बीएलएड की प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्र अपनी पसंद के अनुसार कोर्स-कॉलेज में बदलाव कर सकेंगे। छात्रों को यह सुविधा एक बार ही 8 से 10 जुलाई के बीच मिलेगी। इसके लिए छात्रों को दाखिला पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
डीयू ने बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस), बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई) व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनॉलिसिस (बीबीए-एफआई) व बीएलएड के छात्रों को अपने कोर्स-कॉलेज के पसंद में बदलाव की सुविधा प्रदान की है। मसलन किसी छात्र ने पहले नंबर पर किसी कॉलेज व कोर्स को रखा था और अब वह उसे बदलना चाहता है तो वह इस सुविधा का लाभ 8 जुलाई सुबह 10 से 10 जुलाई सुबह 10 बजे तक ले सकता है। इसके लिए छात्रों को डीयू दाखिला पोर्टल पर लॉग
इन करना होगा। छात्रों को यह भी ध्यान रखना होगा कि इन कोर्सेज की दाखिला सूची जारी होने से 3 दिन पहले तक कक्षा 12 अंकों के पुनर्मूल्यांकन के नतीजों पर विचार किया जाएगा। बीएलएड में दाखिले के लिए एक बार कॉलेज आवंटित किए जाने के बाद किसी भी स्तर पर दूसरे कालेज में माइग्रेशन की अनुमति नहीं मिलेगी।
यूजी एंट्रेस बेस्ड कोर्सेज के लिए दाखिला शेड्यूल जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 12 यूजी एंट्रेस बेस्ड कोर्सेज के लिए दाखिला शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी एंट्रेस बेस्ड कोर्सेज के लिए इसी शेड्यूल के अनुसार दाखिले होंगे। इन कोर्सेज की दाखिला फीस का भुगतान पोर्टल के माध्यम से होगा।
पहली दाखिला सूची 12 जुलाई
दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूर 12 से 14 जुलाई
दूसरी दाखिला सूची (जरूरत होने पर) 18 जुलाई
दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूर 18 से 20 जुलाई
तीसरी दाखिला सूची (जरूरत होने पर) 24 जुलाई
दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूर 24 से 26 जुलाई
चौथी दाखिला सूची 30 जुलाई
दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूर 30 से 1 अगस्त
पांचवी दाखिला सूची 6 अगस्त
दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूर 6 से 8 अगस्त
नोट: बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीएससी, पीई, एचई एंड एस) के दाखिले दूसरी दाखिला सूची से शुरू होंगे। फिजिकल फिटनेस एंड
स्पोर्ट्स प्रोफिशिएंसी टेस्ट के दाखिला शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएमएस, बीबीई, व बीबीए (एफआईए) में दाखिले के लिए हुई जैट प्रवेश परीक्षा (ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट) व बीएलएड की प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्र अपनी पसंद के अनुसार कोर्स-कॉलेज में बदलाव कर सकेंगे। छात्रों को यह सुविधा एक बार ही 8 से 10 जुलाई के बीच मिलेगी। इसके लिए छात्रों को दाखिला पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
डीयू ने बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस), बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई) व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनॉलिसिस (बीबीए-एफआई) व बीएलएड के छात्रों को अपने कोर्स-कॉलेज के पसंद में बदलाव की सुविधा प्रदान की है। मसलन किसी छात्र ने पहले नंबर पर किसी कॉलेज व कोर्स को रखा था और अब वह उसे बदलना चाहता है तो वह इस सुविधा का लाभ 8 जुलाई सुबह 10 से 10 जुलाई सुबह 10 बजे तक ले सकता है। इसके लिए छात्रों को डीयू दाखिला पोर्टल पर लॉग
इन करना होगा। छात्रों को यह भी ध्यान रखना होगा कि इन कोर्सेज की दाखिला सूची जारी होने से 3 दिन पहले तक कक्षा 12 अंकों के पुनर्मूल्यांकन के नतीजों पर विचार किया जाएगा। बीएलएड में दाखिले के लिए एक बार कॉलेज आवंटित किए जाने के बाद किसी भी स्तर पर दूसरे कालेज में माइग्रेशन की अनुमति नहीं मिलेगी।