दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथी कट ऑफ लिस्ट छात्रों के लिए सीमित मौके लेकर आई है। चौथी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर शुक्रवार से दाखिलों का दौर शुरू हो गया। इस कट ऑफ में पहले दिन ही दाखिला लेने के साथ-साथ छात्रों ने दाखिले भी खूब रद्द कराए। खासकर छात्रों ने ईको, अंग्रेजी व बीकॉम, बीए प्रोग्राम से दाखिले रद्द कराकर दूसरे कॉलेजों मेें दाखिले लिए।
डीयू के काफी कॉलेजों में अब भी बीए प्रोग्राम में दाखिले का चांस बाकी है। वहीं, बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम प्रोग्राम, ईको ऑनर्स में भी दाखिले का अवसर है। ऐसे मेें कट ऑफ में कमी होते ही छात्रों ने कोर्सेज में दाखिला लिया। दरअसल, कॉलेजों की ओर से 0.25 फीसदी की कटौती करने पर भी बड़ी संख्या में छात्र दाखिले के लिए पहुंच रहे हैं। भले ही नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में दाखिले के अवसर काफी कम हो गए हैं लेकिन फिर भी कई छात्रों ने साउथ कैंपस के कॉलेजों से दाखिला छोड़कर नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में गिनी-चुनी सीटों पर दाखिला लिया।
डीयू की चौथी लिस्ट के दाखिलों का दौर सोमवार तक जारी रहेगा। कॉलेज प्रिंसिपल मानकर चल रहे हैं कि इस कट ऑफ के बाद सामान्य के लिए दाखिले के अवसर काफी कम हो जाएंगे। पांचवीं कट ऑफ में कॉलेज सीटों से अधिक दाखिले की स्थिति से निपटने के लिए मामूली गिरावट ही करेंगे। अरबिंदो कॉलेज में चौथी कट ऑफ के पहले दिन जहां 115 दाखिले हुए, वहीं विभिन्न कोर्सेज से 75 दाखिले भी रद्द हुए।
कॉलेज में अब तक 970 सीटों पर 769 दाखिले हो चुके हैं। वहीं, शिवाजी कॉलेज में अब तक 1000 सीटें भर चुकी हैं। अब कॉलेज में सभी श्रेणियों के तहत महज 250 सीटें ही बची हैं। वहीं, आर्यभट्ट कॉलेज में शुक्रवार को 26 दाखिले हुए और 72 दाखिले रद्द हुए। दाखिले बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में ही रद्द हुए। अब तक यहां 610 सीटों पर 560 दाखिले हो चुके हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथी कट ऑफ लिस्ट छात्रों के लिए सीमित मौके लेकर आई है। चौथी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर शुक्रवार से दाखिलों का दौर शुरू हो गया। इस कट ऑफ में पहले दिन ही दाखिला लेने के साथ-साथ छात्रों ने दाखिले भी खूब रद्द कराए। खासकर छात्रों ने ईको, अंग्रेजी व बीकॉम, बीए प्रोग्राम से दाखिले रद्द कराकर दूसरे कॉलेजों मेें दाखिले लिए।
डीयू के काफी कॉलेजों में अब भी बीए प्रोग्राम में दाखिले का चांस बाकी है। वहीं, बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम प्रोग्राम, ईको ऑनर्स में भी दाखिले का अवसर है। ऐसे मेें कट ऑफ में कमी होते ही छात्रों ने कोर्सेज में दाखिला लिया। दरअसल, कॉलेजों की ओर से 0.25 फीसदी की कटौती करने पर भी बड़ी संख्या में छात्र दाखिले के लिए पहुंच रहे हैं। भले ही नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में दाखिले के अवसर काफी कम हो गए हैं लेकिन फिर भी कई छात्रों ने साउथ कैंपस के कॉलेजों से दाखिला छोड़कर नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में गिनी-चुनी सीटों पर दाखिला लिया।
डीयू की चौथी लिस्ट के दाखिलों का दौर सोमवार तक जारी रहेगा। कॉलेज प्रिंसिपल मानकर चल रहे हैं कि इस कट ऑफ के बाद सामान्य के लिए दाखिले के अवसर काफी कम हो जाएंगे। पांचवीं कट ऑफ में कॉलेज सीटों से अधिक दाखिले की स्थिति से निपटने के लिए मामूली गिरावट ही करेंगे। अरबिंदो कॉलेज में चौथी कट ऑफ के पहले दिन जहां 115 दाखिले हुए, वहीं विभिन्न कोर्सेज से 75 दाखिले भी रद्द हुए।
कॉलेज में अब तक 970 सीटों पर 769 दाखिले हो चुके हैं। वहीं, शिवाजी कॉलेज में अब तक 1000 सीटें भर चुकी हैं। अब कॉलेज में सभी श्रेणियों के तहत महज 250 सीटें ही बची हैं। वहीं, आर्यभट्ट कॉलेज में शुक्रवार को 26 दाखिले हुए और 72 दाखिले रद्द हुए। दाखिले बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में ही रद्द हुए। अब तक यहां 610 सीटों पर 560 दाखिले हो चुके हैं।