Hindi News
›
Education
›
du will release vacant seat list for second round of spot admissions for ug admission November 28
{"_id":"6382f91fa270627b980cd30c","slug":"du-will-release-vacant-seat-list-for-second-round-of-spot-admissions-for-ug-admission-november-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"DU UG Admission 2022: डीयू कल जारी करेगा स्पॉट राउंड के दूसरे दौर की खाली सीटों की सूची, ऐसे कर सकेंगे चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
DU UG Admission 2022: डीयू कल जारी करेगा स्पॉट राउंड के दूसरे दौर की खाली सीटों की सूची, ऐसे कर सकेंगे चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Sun, 27 Nov 2022 11:17 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय 28 नवंबर को स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों के लिए दूसरे दौर के स्पॉट प्रवेश की खाली सीटों की सूची जारी करेगा।
DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय 28 नवंबर को स्नातक कार्यक्रमों के लिए स्पॉट एडमिशन के दूसरे दौर के लिए खाली सीटों की सूची जारी करेगा। उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट-admission.uod.ac के माध्यम से स्पॉट राउंड 2 प्रवेश के लिए डीयू स्नातक प्रवेश के लिए खाली सीटों की सूची देख सकते हैं। डीयू यूजी स्पॉट एडमिशन राउंड 2 शेड्यूल के अनुसार, विश्वविद्यालय 28 नवंबर को शाम पांच बजे स्पॉट राउंड 2 के लिए खाली सीटों की घोषणा करेगा। डीयू स्पॉट एडमिशन 2022 राउंड 1 में 8,680 छात्रों को सीट आवंटित की गई थी। इस राउंड में आवंटित सीट वाले छात्र दूसरे दौर में भाग नहीं ले सकेंगे।
दो दिसंबर को राउंड 2 आवंटन सूची की घोषणा
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने अपने डैशबोर्ड के माध्यम से स्पॉट एडमिशन 2 का विकल्प चुना है, वे डीयू यूजी प्रवेश 2022 स्पॉट राउंड 2 के लिए उपस्थित हो सकेंगे। जिन उम्मीदवारों को स्पॉट राउंड 1 में सीटें आवंटित की गई हैं, उनके प्रवेश 28 नवंबर को शाम 4 बजे ऑटो-लॉक हो जाएंगे। ऐसे उम्मीदवारों को अपना प्रवेश वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार 29 नवंबर (सुबह 10 बजे) और 30 नवंबर (शाम 4:59 बजे) के बीच स्पॉट राउंड 2 प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय दो दिसंबर (शाम पांच बजे) डीयू यूजी स्पॉट राउंड 2 आवंटन सूची घोषित करेगा।
CUET 2022 के आधार पर प्रवेश
ध्यान रहे कि जिन उम्मीदवारों को स्पॉट राउंड 2 प्रवेश में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटन की पुष्टि करनी होगी। जिन उम्मीदवारों को डीयू यूजी स्पॉट राउंड 1 आवंटन में सीट की दी गई थी, वे राउंड 2 में भाग नहीं ले पाएंगे। इस वर्ष, विश्वविद्यालय छात्रों को उनके कक्षा 12 के अंकों के बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के माध्यम से प्रवेश दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।