दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2018-19 में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार को आखिरी कट ऑफ जारी होगी। इसके बाद शनिवार तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि इस कट ऑफ के बाद भी डीयू में अभी दो और लिस्ट जारी होने की संभावना बन रही है।
दरअसल, कॉलेजों में जिस तरह से दाखिले रद्द हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन छठी व सातवीं कट ऑफ भी जारी कर सकता है। डीयू कॉलेजों के प्रिंसिपल भी मान रहे हैं कि भले ही कुछ सीटें खाली हों लेकिन इन्हें भरने के लिए कट ऑफ निकालनी पड़ सकती हैं।
नामी कॉलेजों को छोड़ दे तो काफी कॉलेजों में सामान्य व आरक्षित श्रेणी के लिए सीटें खाली हैं। वहीं बीते शनिवार को ही जैट(बीएमएस, बीबीई, बीबीए(एफआई) के नतीजे जारी हुए हैं। जिन छात्रों ने जैट परीक्षा पास की होगी वह अपनी पहले वाली सीट को छोड़ेंगे।
ऐसे में कॉलेजों में बीकॉम, व बीकॉम ऑनर्स की सीटें खाली होना तय माना जा रहा है। वहीं, सीए का एंट्रेंस सीपीटी का रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक आ सकता है। लिहाजा उस रिजल्ट का असर भी सीटों पर पड़ेगा।
कॉलेजों में सामान्य, ओबीसी व एससी की सीटें तो काफी भरी हैं लेकिन कुछ कॉलेजों में एसटी व कश्मीरी विस्थापित व पर्सन विद डिसेबिलटी(पीडब्लयूडी) की सीटें खाली हैं।
प्रिंसिपल भी ऐसा मान कर चल रहे हैं कि यदि बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी छात्रों ने दाखिले रद्द कराए तो प्रशासन को लिस्ट जारी करने की तारीखों की घोषणा करनी पड़ेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2018-19 में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार को आखिरी कट ऑफ जारी होगी। इसके बाद शनिवार तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि इस कट ऑफ के बाद भी डीयू में अभी दो और लिस्ट जारी होने की संभावना बन रही है।
दरअसल, कॉलेजों में जिस तरह से दाखिले रद्द हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन छठी व सातवीं कट ऑफ भी जारी कर सकता है। डीयू कॉलेजों के प्रिंसिपल भी मान रहे हैं कि भले ही कुछ सीटें खाली हों लेकिन इन्हें भरने के लिए कट ऑफ निकालनी पड़ सकती हैं।
नामी कॉलेजों को छोड़ दे तो काफी कॉलेजों में सामान्य व आरक्षित श्रेणी के लिए सीटें खाली हैं। वहीं बीते शनिवार को ही जैट(बीएमएस, बीबीई, बीबीए(एफआई) के नतीजे जारी हुए हैं। जिन छात्रों ने जैट परीक्षा पास की होगी वह अपनी पहले वाली सीट को छोड़ेंगे।
ऐसे में कॉलेजों में बीकॉम, व बीकॉम ऑनर्स की सीटें खाली होना तय माना जा रहा है। वहीं, सीए का एंट्रेंस सीपीटी का रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक आ सकता है। लिहाजा उस रिजल्ट का असर भी सीटों पर पड़ेगा।