मां और बेटी का रिश्ता बेहद खुबसूरत होता है। वे एक अच्छी दोस्त भी होती हैं और एक अच्छी साथ भी। हां हम आपको तमिलनाडु में रहने वाली एक ऐसी मां और बेटी की कहानी बता रहे हैं जो एक ही परीक्षा में बैठीं और उसे पास कर सरकारी नौकरी अपने नाम कर ली।
आपको बता दें कि मां एन शांतिलक्ष्मी ने अपनी ग्रेजुएशन आटर्स विषय के साथ उत्तीर्ण की है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि 'मैं एक गृहिणी हूं लेकिन पति की मृत्यु के बाद मैंने नौकरी करने का निर्णय लिया।'
बता दें कि शांतिलक्ष्मी के पति काे देहांत 2014 में हुआ था। उसके बाद लक्ष्मी ने तय किया की वो अपने परिवार का पालन खुद करेगी। किसी से भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं लेगी। अभी हाल ही में लोक सेवा आयोग का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें लक्ष्मी के साथ उसकी लड़की ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया और सरकारी नौकरी पास की।
मां और बेटी का रिश्ता बेहद खुबसूरत होता है। वे एक अच्छी दोस्त भी होती हैं और एक अच्छी साथ भी। हां हम आपको तमिलनाडु में रहने वाली एक ऐसी मां और बेटी की कहानी बता रहे हैं जो एक ही परीक्षा में बैठीं और उसे पास कर सरकारी नौकरी अपने नाम कर ली।