बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा का कहना है कि उनके पास खुद का पैसा है और वह हर चीज के लिए अपने जीजा सलमान खान के सहारे नहीं रहते हैं। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में आलोचकों को यह बताया कि वह खुद के दम पर भी चीजें करते हैं। आयुष शर्मा ने अपने साक्षात्कार में कहा, मैं जो भी छोटी-छोटी चीजें करता हूं, उन सबका श्रेय सलमान खान को जाता है। मेरे पास खुद का पैसा भी है और मैं सलमान के हाथ से नहीं चलता हूं।
उन्होंने कहा कि वह जो भी छोटी-छोटी चीजें करते हैं, लोग उनसे कहते हैं कि यह उन्होंने सलमान की वजह से किया है। आयुष शर्मा ने कहा, दुर्भाग्य से मेरे जीवन में यह ऐसा है कि मैं जो भी छोटी-छोटी गतिविधियां करता हूं, माना एक कार खरीदी तो लोगों की प्रतिक्रिया होती है कि ओह! आपको सलमान खान से मिली।
आयुष शर्मा का कहना है कि मैं जो कुछ भी करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैंने सलमान खान की वजह से किया। मेरे पास खुद के पैसे भी हैं। मैं इधर-उधर ऐसे ही नहीं घूम रहा हूं।
आयुष शर्मा ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए यह ठीक है। आप जैसे हैं, ठीक हैं। मुझे आलोचना पसंद है। उन्होंने कहा कि मुझे नकारात्मकता भी पसंद है। जब कोई मुझे ट्रोल करता है, तो मुझे खुशी होती है। हमेशा यह भाव होता है कि 'मैं तुम्हें गलत साबित करूंगा'।
जब पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ था तो मुझे लगा ऐसा क्यों? मैंने क्या गलत किया? मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? पर अब आखिरकार, अब मैं अपनी आलोचना होने पर आलोचकों को बेहद स्वस्थ भावना से लेता हूं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सलमान खान के पास शादी करने का वक्त नहीं है। सलमान खान के बहनोई और अंतिम: द फाइनल ट्रुथ फिल्म के अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा था कि सलमान खान की काम करने की शैली ऐसी है कि उनके पास शादी करने का समय नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह सलमान खान की शादी के विषय पर कुछ कहना नहीं चाहते हैं।