4 नवंबर 2021 को देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दिवाली की रौनक देखने को मिली। तमाम स्टार्स ने इस खास त्योहार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं, स्टार्स फैंस को भी दिवाली विश करना नहीं भूले। इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन ने इस साल दिवाली परिवार के साथ अपने घर 'जलसा' में मनाई। वहीं, अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह देशवासियों को दिवाली की बधाई देते नजर आ रहे हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट में ऐसी एक गलती कर दी, जिस पर अब सबका ध्यान जा रहा है।
दरअसल, बिग बी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर की है, जो दिवाली सेलिब्रेशन की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय, पौती आराध्या, नातिन नव्या नवेली नंदा, बेटी श्वेता बच्चन और नाती अगस्त्य नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी सुंदर लग रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने जो कैप्शन लिखा है, उसमें अभिनेता ने हिंदी भाषा लिखने में गलती कर दी, जिसे देखकर यकीनन हर कोई हैरान हुआ होगा। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘परिवार एक साथ प्रार्थना करता है और जश्न मनाता है। इस पावन अफ़सर पर, शुभकामनाएं। दीपावली मंगलमय हो।’ अपने इस कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने ‘अवसर’ की जगह 'अफसर' लिख दिया, जिसकी वजह से उनके द्वारा लिखी गई लाइन का मतलब ही बदल गया।
इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने फैंस के बीच दिवाली पर एक ब्लॉग भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दिवाली की रात है, एक कमरे में पूरा परिवार इकट्ठा है लेकिन सब अपने अपने फोन में व्यस्त हैं।’ इसके आगे बिग बी ने दिवाली पर पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, ‘दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों की शुभकामनाओं से गूंजता घर और इस साल, दिवाली पर बिल्कुल शांति है। ना ही पटाखों का शोर है, जो शायद सरकारी आदेश के कारण है। कमरे में भी इतने सदस्य है लेकिन सब अपने फोन पर व्यस्त है। तकनीक ने हमारे साथ क्या कर दिया है। यादें बनाने का भी समय नहीं है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ में नजर आए थे। वह जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ‘बृह्मास्त्र’ में नज़र आएंगे। इसके अलावा अमिताभ, ‘झुंड’ ‘मिड डे’, ‘द इंटर्न’ और ‘गुड बाय’ में भी दिखाई देंगे।