मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आर्यन के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वही ड्राइवर है जो आर्यन को क्रूज तक लेकर गया था। साथ ही जांच एजेंसी को यह भी शक है कि क्रूज पर पार्टी में शामिल होने के लिए जाते समय आर्यन ने कार में ही ड्रग्स का सेवन किया था। मामले में नए खुलासे के बाद अब जांच एजेंसी ने आर्यन खान के ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को किला कोर्ट ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद अब आर्यन खान सहित सभी 8 आरोपियों को अब जेल मे रहना पड़ेगा। वहीं, इस मामले में एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है और कई लोगों की धरपकड़ जारी है। इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जेल में रहने के दौरान आरोपियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी। आर्यन खान को लेकर ये मामला काफी चर्चा में हैं लेकिन वह भले ही सुपरस्टार का बेटा हो उसे किसी भी तरह की अलग सुविधा नहीं दी जाएगी। कोर्ट के आदेशानुसार सभी आरोपियों को वही खाना खाना होगा जो बाकी कैदियों को मिलता है।
इससे पहले किला कोर्ट ने गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद ही आर्यन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, आरोपियों ने इस फैसले के तुरंत बाद जमानत याचिका दायर की थी, जिसे शुक्रवार को खारिज कर दिया गया। इसके बाद सभी आरोपियों को एनसीबी के दफ्तर से निकालकर युवकों को आर्थर रोड जेल और युवतियों को भायखला जेल भेजा गया था।
एनसीबी ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर दोस्तों के साथ ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ही मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसी आधार पर कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा है।
मामले में एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में एजेंसी ने बीती रात एक ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है। आरोप है कि यह ड्रग पेडलर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के संपर्क में था। इसके अलावा एनसीबी ने शनिवार सुबह फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर व ऑफिस में भी छापेमारी की है।