बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके निर्माता- निर्देशक अयान मुखर्जी 15 अगस्त के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। इस समय वह अपनी आगामी बहुप्रतिक्षीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। अयान मुखर्जी ने मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में उंगलियों की गिनती भर फिल्में भी नहीं की हैं लेकिन वह उन निर्देशकों में शुमार हैं जिन्होंने बहुत कम समय और कम उम्र में ही जल्दी सफलता हासिल कर ली। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, अयान मुखर्जी से जुड़ी खास बातें।
बॉलीवुड से है गहरा नाता
निर्देशक अयान मुखर्जी का बॉलीवुड से गहरा रिश्ता है, दरअसल वह अभिनेता देब मुखर्जी के बेटे हैं। 15 अगस्त साल 1983 में कोलकाता में जन्में अयान के पिता बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने कलाकार रह चुके हैं। इसके अलावा उनके परिवार के ज्यादातर लोगों का संबंध भी फिल्मों से रहा है, शायद यही वजह है कि अयान मुखर्जी में सिनेमा कूट-कूट कर भरा है।
बतौर सह निर्देशक की थी शुरुआत
अयान मुखर्जी अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक की थी। उन्होंने आशुतोष गोवारीकर (जो रिश्ते में अयान के जीजा हैं) की फिल्म स्वदेश में सह निर्देशक के तौर पर काम किया था। शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसके बाद अयान मुखर्जी ने करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा न कहना में भी बतौर सह निर्देशक के तौर पर काम किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने थोड़े दिनों का ब्रेक लिया और लीड निर्देशक के रूप में वापसी की।
बतौर निर्देशक पहली फिल्म
निर्देशक के तौर पर अयान मुखर्जी की वेक अप सिड से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से अयान मुखर्जी ने पहचान बना ली थी। साल 2009 में आई इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद दूसरी फिल्म भी अयान मुखर्जी ने दूसरी फिल्म ये जवानी है दीवानी अभिनेता रणबीर कपूर के साथ की थी और ये भी हिट रही थी। सिर्फ दो फिल्मों से ही अयान मुखर्जी ने सफलता के झंडे गाड़ दिए।
अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की होगी हैट्रिक
निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड से की और दूसरी फिल्म भी ये जवानी है दीवानी भी उन्हीं के साथ की थी। ये दोनों ही फिल्में हिट साबित हुईं और अब ब्रह्मास्त्र के लिए ये दोनों साथ हैं। ब्रह्मास्त्र को लेकर जिस तरह का बज देखने को मिल रहा है, उसी तरह से ये फिल्म भी हिट रहती हैं तो ये अयान मुखर्जी की रणबीर कपूर के साथ हिट की हैट्रिक लग जाएगी।