Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Jubin Nautiyal Health Update: Singer shares his photo from hospital says I am discharged and recovering well
{"_id":"638a3f295781ee5f615224f5","slug":"jubin-nautiyal-health-update-singer-shares-his-photo-from-hospital-says-i-am-discharged-and-recovering-well","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jubin Nautiyal Health Update: जुबिन नौटियाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, सिंगर ने खुद बताया सेहत का हाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jubin Nautiyal Health Update: जुबिन नौटियाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, सिंगर ने खुद बताया सेहत का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 03 Dec 2022 06:44 AM IST
मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए। हादसे में उनकी कोहनी टूट गई और पसलियों में चोट आई है। इसके अलावा सिंगर के सिर और माथे पर भी चोट लगी है। सिंगर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद जुबिन के दाहिने हाथ का ऑपरेशन हुआ है। हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार है। जुबिन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सेहत का हाल बताया है।
जुबिन नौटियाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। भगवान मुझे देख रहे थे और इस गंभीर हादसे में उन्होंने मुझे बचा लिया। मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं और मेरी रिकवरी हो रही है। आपके इस बेशुमार प्यार और प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया।'
जुबिन की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट बॉक्स में उनकी सलामती की दुआ करते नजर आ रहे हैं। साथ ही सेलेब्स भी जुबिन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नीति मोहन ने लिखा है, 'आप जल्द स्वस्थ हों, आपको खूब प्यार।' रैपर बादशाह ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाओ भाई।' इसके अलावा अन्य यूजर्स भी जुबिन को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि जुबिन इंडस्ट्री के पसंदीदा गायकों में शुमार हैं। उनके गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं। रातां लंबियां, लुट गए, हमनवा मेरे और तुझे कितने चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं। हाल ही में सिंगर ने गोविंदा नाम मेरा का गाना बना शराबी शामिल और फिल्म थैंक गॉड के गाने मानिके को भी गाया था। इसके अलावा भी वह ढेरों हिट नंबर्स दे चुके हैं।
Bigg Boss 16: दर्शकों के तीखे सवालों से आएगी शालीन और टीना के बीच दरार, एक्ट्रेस बोली महान बनने नहीं...
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।