Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
nawazuddin siddiqui reaction on box office flop of his films says picture chale na chale nawazuddin chalega
{"_id":"63885a1198e8aa75314dd4e0","slug":"nawazuddin-siddiqui-reaction-on-box-office-flop-of-his-films-says-picture-chale-na-chale-nawazuddin-chalega","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: 'पिक्चर चले न चले नवाजुद्दीन चलेगा', अपनी फ्लॉप फिल्मों पर अभिनेता ने दिया रिएक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: 'पिक्चर चले न चले नवाजुद्दीन चलेगा', अपनी फ्लॉप फिल्मों पर अभिनेता ने दिया रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 01 Dec 2022 01:10 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'फोटोग्राफ', 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म के फ्लॉप होने का सारा दोष एक्टर पर मढ़ दिया जाता है और डायरेक्टर से सवाल तक नहीं किया जाता।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी एक्टिंग से फैंस को प्रभावित करते रहते हैं। फैंस के दिल में उतर जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्में बीते काफी समय से पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेता की फिल्म हड्डी से उनका एकदम अलग लुक सामने आया था। इसे फैंस ने खूब पसंद किया था। हालांकि नवाजुद्दीन की फिल्म फ्लॉप हो या नहीं उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों को बीते कुछ समय से वह प्यार नहीं मिला है, जो उनको पिछली फिल्मों को मिला। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'फोटोग्राफ', 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। इसे लेकर उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म के फ्लॉप होने का सारा दोष एक्टर पर मढ़ दिया जाता है और डायरेक्टर से सवाल तक नहीं किया जाता। नवाजुद्दीन ने शाहरुख खान का उदाहरण देकर कहा शाहरुख खान को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं या बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं।
नवाजुद्दीन ने कहा मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूं और मेहनत करने से पीछे नहीं हटता। नवाजुद्दीन ने आगे कहा, एक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पिटने की कई वजहें हो सकती हैं। लेकिन इसके लिए डायरेक्टर पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता, सारा दोष एक्टर पर मढ़ दिया जाता है और कहा जाता है कि इस अभिनेता की फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्में फ्लॉप होने पर या तो कहानी में गड़बड़ होगी या फिर डायरेक्टर की गलती। इसीलिए मुझे अब इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी फिल्में चलें या न चलें मैं हमेशा चलूंगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता बहुत जल्द फिल्म हड्डी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म टीकू वेड्स शेरू, 'जोगीरा सा रा रा' और 'नूरानी चेहरे' में भी नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।