Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui reacts to rumours that his films not getting OTT buyers don't know where this came from
{"_id":"638eea47f9afd8719a3b5cd4","slug":"nawazuddin-siddiqui-reacts-to-rumours-that-his-films-not-getting-ott-buyers-don-t-know-where-this-came-from","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: फिल्मों को OTT खरीदार न मिलने पर नवाजुद्दीन ने दिया बयान, बोले-पता नहीं कहां से ये बात आई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: फिल्मों को OTT खरीदार न मिलने पर नवाजुद्दीन ने दिया बयान, बोले-पता नहीं कहां से ये बात आई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 06 Dec 2022 12:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कुछ समय पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान सामने आया था कि अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए और शो नहीं करेंगे। उसकी वजह यह थी कि उन्हें लगता है कि ओटीटी बेकार के शो के लिए "डंपिंग ग्राउंड" बन गया है। वहीं, अब अभिनेता ने अपनी फिल्मों को ओटीटी खरीदार न मिलने की खबर पर प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपनी अभियन के बल पर लोगों का दिल जीत लेते हैं। अभिनेता ने वेब शो सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे के अपने किरदार से काफी लोकप्रियता पाई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके ओटीटी पर काम न करने के बयान ने सबको हैरान कर दिया था।
दरअसल, कुछ समय पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान सामने आया था कि अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए और शो नहीं करेंगे। उसकी वजह यह थी कि उन्हें लगता है कि ओटीटी बेकार के शो के लिए "डंपिंग ग्राउंड" बन गया है। वहीं, अब ये खबर आने लगी थी कि अभिनेता की आठ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा है और वे थिएटर रिलीज का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं। अब जब इस खबर के बारे में उनसे सच्चाई पूछी गई, तो अभिनेता खुद भी हैरान रह गए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अभिनेता ने कहा, ‘मेरी फिल्में तैयार ही नहीं हुई हैं, पता नहीं कहां से ये मुद्दा आया। आप कोई भी फिल्म की बात कर लो- 'हड्डी' की शूटिंग अभी चल रही है, इससे पहले मैंने अपनी फिल्म 'अफवाह' की शूटिंग पूरी की, उसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस काम में कम से कम एक साल लगता है और अगर जल्दी भी करें तो भी कम से कम छह-सात महीने तो लग ही जाएंगे।’
इसके आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘मेरी सभी फिल्मों के लिए मेरी डबिंग का काम अभी बाकी है, जिसमें 'जोगीरा सा रा रा रा' भी शामिल है। 'टीकू वेड्स शेरू' एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, लेकिन कब इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मेरी कौन सी पिक्चर को ओटीटी मन कर रहा है? मुझे तो पता नहीं ये खबर कहां से आई।’
जब अभिनेता से पूछा गया कि प्रतिद्वंद्विता, ईर्ष्या या कुछ और इन अफवाहों के पीछे का कारण हो सकता है? इस पर अभिनेता ने कहा, ‘वो मुझे नीचे खींच के भी क्या कर लेगा? मैं ऐसा आदमी हूं जो अपना घर बेच के भी फिल्म बनाऊंगा। मुझे नीचे गिराने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो मैं एक जिद्दी इंसान हूं। मैं अपनी खुद की फिल्म बनाऊंगा।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।