बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो फैंस संग जुड़े रहने के लिए अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके जरिए वह फैंस को कभी अपने वर्क प्रोफेशन और नए प्रोजकट्स के बारे में जानकारी देती हैं तो कभी निजी जीवन की झलकियां भी दिखाती रहती हैं।
नेहा धूपिया और पति अंगद बेदी का प्यार किसी से छिपा नहीं है। ये एक-दूसरे के लिए काफी केयरिंग व गंभीर हैं और मोहब्बत का इजहार करते हुए कई फोटो साथ में शेयर करते रहते हैं। इन सबके बीच नेहा ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अंगद बेदी के साथ स्विमिंग पूल में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं।
नेहा और अंगद स्विमसूट में पानी में गोते लगाते दिखाई दे रहे हैं और खूब मस्ती भी कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी कितना एंजॉय करते हैं। साथ में एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं और फैंस संग इसे शेयर करना नहीं भूलते। यह वीडियो फास्ट फॉरवर्ड मोड में है।
इसमें नेहा पहले कैमरे के सामने आकर इसे ऑन करती हैं। इसके बाद दोनों स्विमिंग पूल में वर्कआउट करने लगते हैं। एक आता है तो दूसरा तैरकर दूर चला जाता है। ये दोनों बारी-बारी से कैमरे की तरफ फोकस करते हैं। इसमें नेहा ने लाल रंग का स्विमसूट पहन रखा है, जिससे वह पानी में आग लगा रही हैं। वहीं पति अंगद नीले रंग का हाफ बरमूडा पहने हुए हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा ‘मेरे पति के साथ वर्कआउट’। पता दें कि नेहा ने एक निजी समारोह में 10 मई, 2018 को अंगद बेदी से शादी कर ली थी। यह शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारा में हुई थी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि अंगद भी एक एक्टर और मॉडल हैं, जो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 18 नवंबर 2018 में नेहा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मेहर धूपिया बेदी है।