लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हरियाणवी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अब सिर्फ स्टेज शोज ही नहीं करती बल्कि वह आए दिन फैंस के मनोरंजन के लिए जबरदस्त गाने रिलीज करती रहती हैं। उनके हर गाने पर फैंस थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। अब एक बार फिर से वह अपना नया गाना 'बालम' लेकर आ रही हैं। जिसकी शानदार झलक भी उन्होंने साझा कर दी है और साथ ही रिलीज डेट भी बता दी है।
'बालम' सॉन्ग से फैंस का मनोरंजन करेंगी सपना चौधरी
सपना चौधरी ने अपने अपकमिंग सॉन्ग की छोटी सी वीडियो क्लिप या कहें कि टीजर साझा किया है। जिसका म्यूजिक और बोल सुनकर ही आप भी इस गाने के रिलीज के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे। 'बालम' सॉन्ग में सपना एक बार फिर से देसी अंदाज में दिखाई देने वाली हैं, वहीं इसमें उनका साथ देगी माही गौर। इस गाने को आशू ट्विंकल और रुचिका ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल नवीन विशू बाबा ने लिखे हैं।
इस दिन रिलीज होगा 'बालम सॉन्ग'
सपना चौधरी ने गाने की झलक साझा करते हुए बताया कि उनका ये गाना 'बालम' 6 दिसंबर को यूट्यूब चैनल 'देसी गीत' पर रिलीज होने वाला है। हरियाणवी क्वीन ने पोस्ट साझा करते हुए मजेदार अंदाज में कैप्शन में लिखा- "जल्दी ही देखते हैं किसका 'बालम' कितना नेक है।" यानी इस बार सपना अपने इस गाने से एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाली हैं।
आप भी देखिए ये वीडियो
विज्ञापन
Please wait...
Please wait...