बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म शेरनी जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। विद्या की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विद्या बालन वन्यविभाग की अफसर की भूमिका में नजर होने वाली है।
न्यूटन फेम अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शेरनी एक काल्पनिक कहानी है जिसके जरिए विद्या हमें एक वन अधिकारी की यात्रा दिखाती हैं जो मानव-पशु संघर्ष की दुनिया में संतुलन के लिए प्रयास करती हैं। आपको बता दें अमर उजाला ने मार्च में ही इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की बात अपने पाठकों को बता दी थी।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अमित मसूरकर द्वारा निर्मित इस फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। पिछले साल विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही थी।
इससे ज्यादा व्यूज सिर्फ आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को ही मिले, लेकिन आयुष्मान की ये फिल्म अधिकतर लोगों को पसंद नहीं आई जबकि ‘शकुंतला देवी’ लोगों ने पहले अकेले देखी और फिर पूरे परिवार के साथ कई कई बार देखी है।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म शेरनी जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। विद्या की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विद्या बालन वन्यविभाग की अफसर की भूमिका में नजर होने वाली है।
न्यूटन फेम अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शेरनी एक काल्पनिक कहानी है जिसके जरिए विद्या हमें एक वन अधिकारी की यात्रा दिखाती हैं जो मानव-पशु संघर्ष की दुनिया में संतुलन के लिए प्रयास करती हैं। आपको बता दें अमर उजाला ने मार्च में ही इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की बात अपने पाठकों को बता दी थी।