हॉलीवुड अभिनेत्री एंबर हर्ड और जॉनी डेप पिछले कुछ समय से तलाक और कानूनी विवाद को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जॉनी डेप पर उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के साथ हिंसा करने का आरोप है। बता दें कि इस केस के बाद से ही जॉनी डेप ने वार्नर ब्रदर्स के 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' फ्रेंचाइजी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब एबंर हर्ड के प्रोफेशनल करियर पर भी इस केस का असर पड़ रहा है। ऐसी चर्चा है कि एंबर हर्ड को 'एक्वामैन 2' से बाहर निकाल दिया गया है।
बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि एंबर हर्ड फिल्म एक्वामैन के सीक्ववल में एक बार फिर 'मेरा 'का किरदार निभाते नजर आएंगी। वहीं अब खबर आ रही है कि एंबर को जेसन मेमोआ की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है।
'एक्वमैन 2' से एंबर को बाहर करने की दो वजह सामने आई है। पहल वजह जॉनी डेप के साथ चल रहा उनका कानूनी विवाद और दूसरी वजह ये बताई जा रही है कि एंबर हर्ड ने फिल्म को लेकर जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था उन्होंने उसका उल्लंघन किया है। दरअसल बताया जा रहा है कि एंबर ने अपने शरीर का ख्याल नहीं रखा और उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया है। जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में साफ तौर पर लिखा था कि शूटिंग से पहले उन्हें सही आकार में रहना है।
दूसरी तरफ ये खबर भी सामने आ रही है कि एंबर हर्ड की जगह इस फिल्म में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अदाकारा एमिलिया क्लार्क को कास्ट किया जा सकता है। बता दें कि जॉनी डेप ने 2018 की एक खबर को लेकर द सन अखबार के प्रकाशक, न्यूज ग्रुप न्यूजपेपर्स और उसके कार्यकारी संपादक डान वूटन पर मुकदमा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने (जॉनी डेप) अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के प्रति हिंसक बर्ताव और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। अखबार में छपी खबर का जॉनी डेप ने पूरी तरह से खंडन किया था और बातचीत में कहा था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। वहीं हर्ड का कहना था कि साल 2013 से 2016 के बीच जॉनी ने उनके संग मारपीट की थी।
हॉलीवुड अभिनेत्री एंबर हर्ड और जॉनी डेप पिछले कुछ समय से तलाक और कानूनी विवाद को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जॉनी डेप पर उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के साथ हिंसा करने का आरोप है। बता दें कि इस केस के बाद से ही जॉनी डेप ने वार्नर ब्रदर्स के 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' फ्रेंचाइजी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब एबंर हर्ड के प्रोफेशनल करियर पर भी इस केस का असर पड़ रहा है। ऐसी चर्चा है कि एंबर हर्ड को 'एक्वामैन 2' से बाहर निकाल दिया गया है।
बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि एंबर हर्ड फिल्म एक्वामैन के सीक्ववल में एक बार फिर 'मेरा 'का किरदार निभाते नजर आएंगी। वहीं अब खबर आ रही है कि एंबर को जेसन मेमोआ की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है।
'एक्वमैन 2' से एंबर को बाहर करने की दो वजह सामने आई है। पहल वजह जॉनी डेप के साथ चल रहा उनका कानूनी विवाद और दूसरी वजह ये बताई जा रही है कि एंबर हर्ड ने फिल्म को लेकर जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था उन्होंने उसका उल्लंघन किया है। दरअसल बताया जा रहा है कि एंबर ने अपने शरीर का ख्याल नहीं रखा और उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया है। जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में साफ तौर पर लिखा था कि शूटिंग से पहले उन्हें सही आकार में रहना है।
दूसरी तरफ ये खबर भी सामने आ रही है कि एंबर हर्ड की जगह इस फिल्म में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अदाकारा एमिलिया क्लार्क को कास्ट किया जा सकता है। बता दें कि जॉनी डेप ने 2018 की एक खबर को लेकर द सन अखबार के प्रकाशक, न्यूज ग्रुप न्यूजपेपर्स और उसके कार्यकारी संपादक डान वूटन पर मुकदमा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने (जॉनी डेप) अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के प्रति हिंसक बर्ताव और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। अखबार में छपी खबर का जॉनी डेप ने पूरी तरह से खंडन किया था और बातचीत में कहा था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। वहीं हर्ड का कहना था कि साल 2013 से 2016 के बीच जॉनी ने उनके संग मारपीट की थी।