{"_id":"5e884a758ebc3e7693222814","slug":"logan-williams-died-at-16-who-played-younger-barry-allen-in-the-flash","type":"story","status":"publish","title_hn":"'द फ्लैश' अभिनेता लोगन विलियम्स का 16 साल की उम्र में निधन","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
'द फ्लैश' अभिनेता लोगन विलियम्स का 16 साल की उम्र में निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Avinash Pal
Updated Sat, 04 Apr 2020 02:25 PM IST
द फ्लैश की कास्ट के साथ लोगन विलियम्स
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अभिनेता लोगन विलियम्स ने 16 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लोगन विलियम्स के निधन पर आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही तमाम सितारे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अभिनेता की मां ने इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को लोगन ने आखिरी सांस ली।
बता दें कि लोगन ने हॉलीवुड के सुपरहिट सुपरहीरो टीवी शो 'द फ्लैश' के मुख्य किरदार बैरी एलन के बचपन का किरदार निभाया था। इस खबर के साथ ही द फ्लैश की स्टारकास्ट लोगन को सोशल मीडिया पर याद कर रही है। 'द फ्लैश' में बैरी एलन का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता ग्रैंट गस्टिन ने भी लोगन को सोशल मीडिया पर याद किया है। गस्टिन ने अपने पोस्ट में बताया है कि मैं न सिर्फ लोगन के टैलेंट से बल्कि उनके प्रोफेशनलिस्म से भी काफी इम्प्रेस रहता था। इस दुखद खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं।
इसके साथ ही द फ्लैश की बाकी कास्ट ने भी लोगन को सोशल मीडिया पर याद करते हुए अपने दिल की बात लिखी।
अभिनेता लोगन विलियम्स ने 16 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लोगन विलियम्स के निधन पर आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही तमाम सितारे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अभिनेता की मां ने इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को लोगन ने आखिरी सांस ली।
विज्ञापन
बता दें कि लोगन ने हॉलीवुड के सुपरहिट सुपरहीरो टीवी शो 'द फ्लैश' के मुख्य किरदार बैरी एलन के बचपन का किरदार निभाया था। इस खबर के साथ ही द फ्लैश की स्टारकास्ट लोगन को सोशल मीडिया पर याद कर रही है। 'द फ्लैश' में बैरी एलन का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता ग्रैंट गस्टिन ने भी लोगन को सोशल मीडिया पर याद किया है। गस्टिन ने अपने पोस्ट में बताया है कि मैं न सिर्फ लोगन के टैलेंट से बल्कि उनके प्रोफेशनलिस्म से भी काफी इम्प्रेस रहता था। इस दुखद खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं।
इसके साथ ही द फ्लैश की बाकी कास्ट ने भी लोगन को सोशल मीडिया पर याद करते हुए अपने दिल की बात लिखी।
Heartsick to learn of Logan Williams’ death at 16. He was 100% committed to playing young Barry Allen, and we missed him once we moved past that part of the story. Love and compassion to Logan’s family and friends in your grief. pic.twitter.com/lOlUyxJtIC
— John Wesley Shipp (@JohnWesleyShipp) April 3, 2020
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।