Movie Review
भूल भुलैया 2
कलाकार
कार्तिक आर्यन
,
कियारा आडवाणी
,
तब्बू
,
राजेश शर्मा
,
राजपाल यादव
,
संजय मिश्रा
और
सिद्धांत आदि।
लेखक
फरहाद सामजी
और
आकाश कौशिक
निर्माता
मुराद खेतानी
और
भूषण कुमार
कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा की मौजूदा पीढ़ी के उन गिने चुने सितारों में हैं, जिनकी पृष्ठभूमि किसी फिल्मी परिवार से नहीं है। ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों से कार्तिक ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। इसी पहचान के सहारे उन्होंने ‘लुका छिपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ में कामयाबी भी पाई। हिट की उनकी हैट्रिक को पहले इम्तियाज अली ने फिल्म ‘लव आजकल’ में तोड़ा फिर राम माधवानी की फिल्म का ‘धमाका’ हुआ। कार्तिक हिंदी सिनेमा में एक आम हिंदुस्तानी के संघर्ष की कहानी है। कुछ कुछ वैसी ही जैसी कहानी उनकी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के हीरो रूहान रंधावा उर्फ रूह बाबा की। यहां लोग होते कुछ और हैं, दिखाते कुछ और हैं, ये हिंदी सिनेमा की परंपराओं में चले आ रहे वे निशान हैं, जो अब इसके दामन पर धब्बों सरीखे दिखने लगे हैं। कार्तिक के सामने उनकी पिछली दोनों फिल्मों में चुनौती रही है खुद को एक ऐसा कलाकार साबित करने की जो अकेले अपने बूते एक फिल्म को खींच सके। नतीजा वह खुद जानते हैं। वह अच्छे कलाकार हैं। अच्छी ‘टीम’ मिले तो वह चमत्कार कर सकते हैं।