{"_id":"6385fec6f82bce73b1032c5c","slug":"allu-arjun-leaves-for-russia-tour-for-pushpa-the-rise-movie-promotions-russian-trailer-out","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: पुष्पा के प्रमोशन से पहले रूस के लिए रवाना हुए अल्लू अर्जुन, फिल्म का रूसी ट्रेलर भी आया सामने","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Allu Arjun: पुष्पा के प्रमोशन से पहले रूस के लिए रवाना हुए अल्लू अर्जुन, फिल्म का रूसी ट्रेलर भी आया सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 29 Nov 2022 11:07 PM IST
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन रूस में पुष्पा के प्रमोशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिलीज से पहले उन्हें भारत से रवाना होते देखा गया। अभिनेता अल्लू अर्जुन 8 दिसंबर को फिल्म की रिलीज से पहले 'पुष्पा: द राइज' के प्रमोशन में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट से अर्जुन की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे बहुत ही कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं।
पुष्पा
- फोटो : Amar Ujala (File Photo)
अल्लू की तस्वीर वायरल
एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन ने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट स्वेटशर्ट पहन रखी है। इसमें वे काफी डैशिंग लग रहे थे। अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे होने के दौरान उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था। फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। यही नहीं, अल्लू की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही 'पुष्पा: द राइज का' रूसी ट्रेलर जारी हो गया है।
पुष्पा 2
पुष्पा फिल्म को मूल रूप से तेलुगु में शूट किया गया था। इसके बाद इस फिल्म को डब करके हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया। यह अल्लू अर्जुन की पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। इस बीच, 'पुष्पा 2' की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।