{"_id":"638b7c6c8552881c79165177","slug":"hansika-motwani-sohail-kathuria-pre-wedding-event-sufi-night-video-went-viral-on-internet","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hansika Motwani Pre Wedding: शादी से पहले होने वाले पति संग जमकर थिरकीं हंसिका मोटवानी, वीडियो वायरल","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Hansika Motwani Pre Wedding: शादी से पहले होने वाले पति संग जमकर थिरकीं हंसिका मोटवानी, वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 03 Dec 2022 10:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वीडियो में हंसिका अपने होने वाले पति सोहेल कथुरिया के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं। इसके अलावा दूसरे वीडियो में यह कपल एक साथ पोज देते हुए भी दिख रहा है। दोनों को मैचिंग आउटफिट में देखा जा सकता है।
हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। बीते दिन यानी शुक्रवार (2 दिसंबर) को इस कपल का संगीत था, जिसमें सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में हंसिका अपने होने वाले पति सोहेल कथुरिया के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं। इसके अलावा दूसरे वीडियो में यह कपल एक साथ पोज देते हुए भी दिख रहा है। वीडियो में दोनों को मैचिंग आउटफिट में देखा जा सकता है। बता देंं कि इसी साल नवंबर में मुंबई बेस्ड बिजनैसमैन सोहेल ने हंसिका को पेरिस के एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल पर जमकर वायरल भी हुए थे। हंसिका ने भी प्रोपोजल वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'अभी और हमेशा के लिए...' Sonam Kapoor: दुबई जाने से पहले सोनम ने अपने इस 'करीबी' को किया याद, बोलीं- बेहद नर्वस हूं
गौरतलब है कि हंसिका मोटवाली तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत बतौर बाल कलाकार साल 2001 में 'देस में निकला होगा चांद' शो से की थी। टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' से वह घर-घर में फेमस हो गई थीं। बाद में वह ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' में भी दिखी थीं। हिंदी फिल्मों में बौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने 'आपका सुरूर' से शुरुआत की थी। फिल्म में वह हिमेश रेशमिया की को-स्टार थीं। साउथ की फिल्मों की बात करें तो वह अब तक देसमुदुरु, कंदिरेगा, मस्का, कांत्री, अरनमनै, विलेन, सिंगम II, देनिकैना रेडी और उइरे उइरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं। Photos Of The Day: रश्मि देसाई का हॉट अवतार और मोनालिसा की कातिल अदाएं, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।