Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
KBC 14 11 year old contestant Anvishaa Tyagi to reveal Amitabh Bachchan biggest secret big b is in shock
{"_id":"639037f2abf07f5ba95045cc","slug":"kbc-14-11-year-old-contestant-anvishaa-tyagi-to-reveal-amitabh-bachchan-biggest-secret-big-b-is-in-shock","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KBC 14: हॉट सीट पर बैठी 11 साल की कंटेस्टेंट से परेशान हुए अमिताभ बच्चन! बोले- आपने हमारी बोलती बंद कर दी","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
KBC 14: हॉट सीट पर बैठी 11 साल की कंटेस्टेंट से परेशान हुए अमिताभ बच्चन! बोले- आपने हमारी बोलती बंद कर दी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Wed, 07 Dec 2022 12:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केबीसी 14 में इन दिनों किड्स स्पेशल चल रहा है, जिसमें 11 साल की अनविशा हॉट सीट पर बैठी नजर आईं। अनविशा ने अपनी हाजिर जावबी से अमिताभ बच्चन को हैरान कर दिया और सभी को खूब हंसाया।
'कौन बनेगा करोड़पति 14' में इन दिनों किड्स स्पेशल चल रहा है। शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं, जो अपने ज्ञान और नटखट अंदाज से बिग बी को हैरान कर रहे हैं। बीते एपिसोड में एक ऐसी कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठीं, जिसने अमिताभ बच्चन को परेशान कर दिया। इस बच्ची के सामने सदी के महानायक की बोलती भी बंद हो गई।
दरअसल, केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जीतकर हॉट सीट तक पहुंची थी 11 साल की अनविशा त्यागी। यूं तो अनविशा 11 साल की थी, लेकिन जब उन्होंने बात करना शुरू किया, तो बिग बी बस उन्हें देखते रह गए। महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली अनविशा ने अपनी बातों और हाजिर जवाबी से सभी को खूब हंसाया। वहीं, जब अमिताभ बच्चन ने अनविशा की पोल खोल दी, तो उन्होंने भी बिग बी की पोल खोलने का फैसला कर लिया।
सोनी टीवी की और से जारी किए गए प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि अनविशा त्यागी हॉट सीट की तरफ बढ़ती हैं और फिर अमिताभ बच्चन के कान में कुछ कहती हैं। अनविशा अमिताभ बच्चन से इस बात को किसी से नहीं कहने के लिए कहती हैं, लेकिन बिग बी कहां रुकने वाले थे उन्होंने सबको बताया कि अनविशा की मम्मी मैथ्स की टीचर हैं लेकिन उन्हें ये सब्जेक्ट बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बाद अनविशा बिग बी से पूछती हैं कि उनकी ऐसे कोई शरारत है, जो प्रिंसिपल या टीचर ने पकड़ ली हो। बिग बी हैरानी से देख ही रहे होते हैं कि वो कहती हैं आपने मेरी पोल खोली तो अब मैं आपकी पोल खोलूंगी।
अनविशा इतनी में ही नहीं रुकती फिर वह सोशल मीडिया और डांस के फायदे बिग बी को बताकर खुद को फॉलो करने के लिए कहती हैं। अनविशा की नॉनस्टॉप बातें सुनकर बिग बी कहती हैं कि आपने तो हम सबकी बोलती बंद कर दी। इस पर वह कहती हैं कि मम्मी पापा कहते हैं कि आराम से बोला करूं, लेकिन जब मैं एक बार फ्लो में आ जाती हूं तो फिर बक बक शुरू हो जाती है। 11 साल की बच्ची के सामने बिग बी चुपचाप बैठकर मुस्कुराते नजर आते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।