मोहनलाल की पीरियड ड्रामा फिल्म “मरक्कर: अरब सागर का शेर” 2 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज होने के बाद अब 17 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। प्राइम वीडियो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट के मुताबिक महाकाव्य फिल्म को कथित तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा 90 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच खरीदा गया है।
इस वजह से सीधे ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज
मोहनलाल अभिनीत फिल्म को शुरू में ओटीटी रिलीज के लिए रखा गया था। लेकिन, बाद में केरल सरकार के हस्तक्षेप पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वह भी काफी देरी के बाद। मरक्कर को पिछले साल मार्च में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित करना पड़ा और आखिरकार इसे 2 दिसंबर को दुनिया भर में 4,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया।
बनी सबसे महंगी मलयालम फिल्म
इस फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी, कल्याणी प्रियदर्शन, प्रणव मोहनलाल, अशोक सेलवन, प्रभु, मंजू वारियर, कीर्ति सुरेश, मुकेश, सिद्दीकी और नेदुमुदी वेणु आदि भी हैं। मराक्कर: अरब सागर का शेर को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी मलयालम फिल्म बन गई है।
विस्तार
मोहनलाल की पीरियड ड्रामा फिल्म “मरक्कर: अरब सागर का शेर” 2 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज होने के बाद अब 17 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। प्राइम वीडियो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट के मुताबिक महाकाव्य फिल्म को कथित तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा 90 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच खरीदा गया है।