गोरखपुर में रूपल सिंह और प्रज्ञा तिवारी को छह महीने के लिए अमेजन कंपनी 80 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान करेगी। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) की इन दोनों ही छात्राओं का चयन अमेजन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है।
विवि की पांच छात्राओं का चयन विश्वप्रसिद्ध टेक्नोलॉजी की कंपनियां अमेजन और स्केलर बाई इंटरव्यूबिट में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। ये सभी छात्राएं छह महीने तक संबंधित कंपनी के लिए काम करेंगी। इसके लिए इन छात्राओं को 30 हजार से 80 हजार रुपये प्रति माह इंटर्नशिप में मिलेंगे।
एमएमएमयूटी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ अभिजीत मिश्रा ने बताया कि रूपल सिंह, स्मिता मिश्रा, प्रज्ञा तिवारी, शान्या गोयल और आराध्या त्रिपाठी का चयन इंटर्नशिप के लिए हुआ है। ये सभी छात्राएं जनवरी 2022 से छह महीनों के लिए इन कंपनियों में काम करेंगी और संबंधित कंपनी इनके प्रदर्शन को देखते हुए इस इंटर्नशिप को जॉब ऑफर में भी परिवर्तित कर सकती है। इन छात्राओं के चयन पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बधाई दी है।
इंटर्नशिप के लिए इन छात्राओं का हुआ चयन
नाम कोर्स ब्रांच कंपनी वजीफा
रूपल सिंह चतुर्थ वर्ष सीएस अमेजन 80,000
प्रज्ञा तिवारी चतुर्थ वर्ष ईसी अमेजन 80,000
शान्या गोयल चतुर्थ वर्ष ईसी अमेजन 50,000
स्मिता मिश्रा चतुर्थ वर्ष सीएस अमेजन 50,000
आराध्या त्रिपाठी तृतीय वर्ष सीएस स्केलर बाई इंटरव्यूबिट 30,000
विस्तार
गोरखपुर में रूपल सिंह और प्रज्ञा तिवारी को छह महीने के लिए अमेजन कंपनी 80 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान करेगी। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) की इन दोनों ही छात्राओं का चयन अमेजन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है।
विवि की पांच छात्राओं का चयन विश्वप्रसिद्ध टेक्नोलॉजी की कंपनियां अमेजन और स्केलर बाई इंटरव्यूबिट में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। ये सभी छात्राएं छह महीने तक संबंधित कंपनी के लिए काम करेंगी। इसके लिए इन छात्राओं को 30 हजार से 80 हजार रुपये प्रति माह इंटर्नशिप में मिलेंगे।
एमएमएमयूटी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ अभिजीत मिश्रा ने बताया कि रूपल सिंह, स्मिता मिश्रा, प्रज्ञा तिवारी, शान्या गोयल और आराध्या त्रिपाठी का चयन इंटर्नशिप के लिए हुआ है। ये सभी छात्राएं जनवरी 2022 से छह महीनों के लिए इन कंपनियों में काम करेंगी और संबंधित कंपनी इनके प्रदर्शन को देखते हुए इस इंटर्नशिप को जॉब ऑफर में भी परिवर्तित कर सकती है। इन छात्राओं के चयन पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बधाई दी है।
इंटर्नशिप के लिए इन छात्राओं का हुआ चयन
नाम कोर्स ब्रांच कंपनी वजीफा
रूपल सिंह चतुर्थ वर्ष सीएस अमेजन 80,000
प्रज्ञा तिवारी चतुर्थ वर्ष ईसी अमेजन 80,000
शान्या गोयल चतुर्थ वर्ष ईसी अमेजन 50,000
स्मिता मिश्रा चतुर्थ वर्ष सीएस अमेजन 50,000
आराध्या त्रिपाठी तृतीय वर्ष सीएस स्केलर बाई इंटरव्यूबिट 30,000