मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) की सात जून को प्रस्तावित मालवीय प्रवेश परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है।
कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रवेश समिति की हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। एमएमएमयूटी के प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट-2020’ के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब 30 मई 2020 शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान में कुल आवेदनकर्ताओं में बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गोरखपुर मंडल से हैं। अत: इनकी संख्या व कोरोना महामारी में भीड़ से बचने को दो अतिरिक्त शहरों कुशीनगर और देवरिया में भी प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।
सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्र के चयन लिए पुन: बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तीन विकल्प ऑनलाइन लिए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थी विषम परिस्थिति में सुविधानुसार नए परीक्षा केंद्र का चयन कर सकें। इस विकल्प को 20 मई 2020 से एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 मई
- पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध करने की तिथि - 14 जुलाई
- अन्य किसी संशोधन हेतु शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून
- पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन - एक जुलाई
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) की सात जून को प्रस्तावित मालवीय प्रवेश परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है।
कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रवेश समिति की हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। एमएमएमयूटी के प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट-2020’ के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब 30 मई 2020 शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान में कुल आवेदनकर्ताओं में बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गोरखपुर मंडल से हैं। अत: इनकी संख्या व कोरोना महामारी में भीड़ से बचने को दो अतिरिक्त शहरों कुशीनगर और देवरिया में भी प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।