मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने स्किल और इंटरप्रेन्योरशिप सेल का गठन किया है। 10 स्टार्टअप से सेल को शुरू करने की योजना है। इसके लिए स्टार्टअप के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन स्टार्टअप को विकसित करने में इंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, अहमदाबाद से करार करने जा रहा है। यह संस्था विद्यार्थियों को स्टार्टअप विकसित करने में तो मदद करेगी ही, साथ में उन्हें सफल उद्यमी बनाने का टिप्स भी देगी। इसकी अनुमति के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने राजभवन को पत्र लिखा है।
सूची में शामिल हैं स्पेस से लेकर एआई तक के स्टार्टअप
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सूची में स्किल और इंटरप्रेन्योरशिप सेल के माध्यम से स्पेस टेक्नालाजी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तक के स्टार्टअप शामिल हैं। एब्योम स्पेस टेक एंड डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम के स्टार्टअप के तहत अंतरिक्ष से जुड़ी उद्यमिता पर कार्य किया जाएगा। फोप्पल ड्रोन टेक प्राइवेट लिमिटेट स्टार्टअप में विद्यार्थी बाजार की मांग के मुताबिक ड्रोन तैयार करेंगे। कोडब्यूज्ड आर्गेनाइनेशन प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित उत्पाद तैयार करेगा। एलाइटेरेट नाम का स्टार्टअप एजुकेशन डेस्टिनेशन पर कार्य करेगा। शंकर फाइबरटेक फाइबर के अत्याधुनिक उत्पाद तैयार करेगा।
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार एमएमएमयूटी का कौशल और उद्यमिता विकास पर जोर है। इसे ध्यान में रखकर ही स्किल और इंटरप्रेन्योर सेल का गठन किया गया है। सेल को फिलहाल 10 स्टार्टअप से शुरू किया जा रहा है। योजना को सफल बनाने के लिए गुजरात में इंटरप्रेन्योर के विकास में अद्वितीय योगदान करने वाले संस्थान इंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से अनुबंध कराने की तैयारी है। इसके लिए राजभवन से समय मांगा गया है।
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने स्किल और इंटरप्रेन्योरशिप सेल का गठन किया है। 10 स्टार्टअप से सेल को शुरू करने की योजना है। इसके लिए स्टार्टअप के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन स्टार्टअप को विकसित करने में इंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, अहमदाबाद से करार करने जा रहा है। यह संस्था विद्यार्थियों को स्टार्टअप विकसित करने में तो मदद करेगी ही, साथ में उन्हें सफल उद्यमी बनाने का टिप्स भी देगी। इसकी अनुमति के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने राजभवन को पत्र लिखा है।
सूची में शामिल हैं स्पेस से लेकर एआई तक के स्टार्टअप
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सूची में स्किल और इंटरप्रेन्योरशिप सेल के माध्यम से स्पेस टेक्नालाजी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तक के स्टार्टअप शामिल हैं। एब्योम स्पेस टेक एंड डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम के स्टार्टअप के तहत अंतरिक्ष से जुड़ी उद्यमिता पर कार्य किया जाएगा। फोप्पल ड्रोन टेक प्राइवेट लिमिटेट स्टार्टअप में विद्यार्थी बाजार की मांग के मुताबिक ड्रोन तैयार करेंगे। कोडब्यूज्ड आर्गेनाइनेशन प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित उत्पाद तैयार करेगा। एलाइटेरेट नाम का स्टार्टअप एजुकेशन डेस्टिनेशन पर कार्य करेगा। शंकर फाइबरटेक फाइबर के अत्याधुनिक उत्पाद तैयार करेगा।
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार एमएमएमयूटी का कौशल और उद्यमिता विकास पर जोर है। इसे ध्यान में रखकर ही स्किल और इंटरप्रेन्योर सेल का गठन किया गया है। सेल को फिलहाल 10 स्टार्टअप से शुरू किया जा रहा है। योजना को सफल बनाने के लिए गुजरात में इंटरप्रेन्योर के विकास में अद्वितीय योगदान करने वाले संस्थान इंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से अनुबंध कराने की तैयारी है। इसके लिए राजभवन से समय मांगा गया है।