महराजगंज जिले में ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर तैनात किए जाने वाले 713 ग्राम पंचायतों के सहायकों का चयन का कार्य पूरा करते हुए सूची जिम्मेदारों को भेज दी गई है। मगर दुर्भाग्य कि चयन के एक माह बाद भी उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका है। वहीं विवादित मिले 169 ग्राम पंचायतों के मामले का निस्तारण करते हुए चयन की कार्रवाई गतिमान है।
जिला पंचायत राज विभाग ने जिले के जिन 713 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन पर अंतिम मुहर लगाते हुए सूची ब्लॉकों को भेजी है उसमें निचलौल ब्लॉक के सर्वाधिक 87, नौतनवा ब्लॉक के 79, लक्ष्मीपुर व घुघली के 68-68, परतावल में 66, मिठौरा में 64, बृजमनगंज में 62, फरेंदा में 63, पनियरा में 57, सदर में 43, सिसवा में 40 तथा धानी में 16 ग्रामों के चयनित अभ्यर्थियों के सूची को लगभग माह भर पूर्व जिम्मेदारों को भेज दिया गया, मगर अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं बट सका है।
वहीं जिन 169 ग्राम पंचायतो में चयन को लेकर विवाद है, उसे भी निस्तारित करते हुए जल्द सूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद ने बताया कि जिले में चयनित 713 पंचायत सहायकों के चयन को लेकर सूची जारी कर दी गई है। शेष 169 ग्राम पंचायतों में भी चयन को लेकर समिति द्वारा जल्द ही निर्णय लेकर पात्रों की सूची को जारी करने का कार्य होगा।शासन स्तर से निर्देश मिलते ही सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
विस्तार
महराजगंज जिले में ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर तैनात किए जाने वाले 713 ग्राम पंचायतों के सहायकों का चयन का कार्य पूरा करते हुए सूची जिम्मेदारों को भेज दी गई है। मगर दुर्भाग्य कि चयन के एक माह बाद भी उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका है। वहीं विवादित मिले 169 ग्राम पंचायतों के मामले का निस्तारण करते हुए चयन की कार्रवाई गतिमान है।
जिला पंचायत राज विभाग ने जिले के जिन 713 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन पर अंतिम मुहर लगाते हुए सूची ब्लॉकों को भेजी है उसमें निचलौल ब्लॉक के सर्वाधिक 87, नौतनवा ब्लॉक के 79, लक्ष्मीपुर व घुघली के 68-68, परतावल में 66, मिठौरा में 64, बृजमनगंज में 62, फरेंदा में 63, पनियरा में 57, सदर में 43, सिसवा में 40 तथा धानी में 16 ग्रामों के चयनित अभ्यर्थियों के सूची को लगभग माह भर पूर्व जिम्मेदारों को भेज दिया गया, मगर अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं बट सका है।
वहीं जिन 169 ग्राम पंचायतो में चयन को लेकर विवाद है, उसे भी निस्तारित करते हुए जल्द सूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद ने बताया कि जिले में चयनित 713 पंचायत सहायकों के चयन को लेकर सूची जारी कर दी गई है। शेष 169 ग्राम पंचायतों में भी चयन को लेकर समिति द्वारा जल्द ही निर्णय लेकर पात्रों की सूची को जारी करने का कार्य होगा।शासन स्तर से निर्देश मिलते ही सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।