अंबाला। एसपी अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला पुलिस द्वारा शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल व कॉलेजों में विशेष अभियान चला कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिसके कारण लोग सचेत रहकर साइबर ठगी के शिकार होने से बच सकें। शातिर ठग प्रतिदिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
शातिर साइबर ठग वर्तमान समय में साइबर ठगी का एक और नया तरीका अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है जिसमें शातिर ठग आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से लेनदेन संबंधी ऑनलाइन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, इससे संबंधित मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट लेनदेन संबंधी वित्तीय धोखाधड़ी के तरीका वारदात में जालसाज फिंगर प्रिंट का रबड़ क्लोन बनाने के बाद आधार कार्ड नंबर किसी बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं को चैक करते हैं। इसके बाद जालसाज उन आधार कार्ड नंबरों को शार्ट लिस्ट करते हैं जो बैंक खातों से जुड़े होते हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट लेनदेन में एक इलेक्ट्रोनिक आनॅलाइन प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। जालसाज कुछ दस्तावेज जमा करके किसी भी प्लेटफार्म पर आनॅलाइन एकाउंट बना लेते हैं। इसके उपरांत जालसाज इलेक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग प्लेटफार्म के एप में लॉगिन करते हैं और बायोमेट्रिक डिवाइस और क्लोन रबड़, फिंगर प्रिंट का उपयोग करके लेनदेेन शुरू करते हैं।
ऐसे बचें साइबर अपराधियों से
सबसे जरूरी यह है कि आप अपने बैंक से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को डिएक्टिवेट करवाएं और आवश्यकतानुसार ही उसका उपयोग कर दोबारा से डिएक्टिवेट करें। किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी होने के बाद हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और इसके साथ-साथ अपनी शिकायत साइबर अपराध थाना या स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।