Hindi News
›
Haryana
›
One lakh rupees looted from a transporter in Karnal on the basis of pistol
{"_id":"6381e0fa212df9487c3761bc","slug":"one-lakh-rupees-looted-from-a-transporter-in-karnal-on-the-basis-of-pistol","type":"story","status":"publish","title_hn":"करनाल: ट्रांसपोर्टर से तमंचे के बल पर लूटे एक लाख रुपये, ऑफिस में घुसकर की वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
करनाल: ट्रांसपोर्टर से तमंचे के बल पर लूटे एक लाख रुपये, ऑफिस में घुसकर की वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 26 Nov 2022 03:18 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में घुसते ही ट्रांसपोर्टर की कनपटी पर तमंचा रख दिया। ट्रांसपोर्टर के हाथ रस्सी से बांध दिए और पेंट की जेब से 50 हजार और बाद में गल्ले से भी 50 हजार रुपये निकाल कर ले गए।
हरियाणा के करनाल में नमस्ते चौक स्थित जनता पेट्रोल पंप के पास एक ट्रांसपोर्टर से दो नकाबपोश युवकों ने तमंचे के बल पर एक लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे है।
शिवाजी कॉलोनी गप्पू वाला बाग निवासी ट्रांसपोर्टर विकास कुमार ने सेक्टर-4 पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि उसकी जनता पेट्रोल पंप के पास गुप्ता टेंपो ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम से ट्रांसपोर्ट है। वह रात करीब 8:15 अकेला अपने ट्रांसपोर्ट पर बैठा हुआ काम कर रहा था तो उसी समय दो नौजवान लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए उसके ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में घुस गए।
जिसमें एक के हाथ में डंडा और दूसरे के हाथ में तमंचा था। उन्होंने आते ही दुकान का शटर बंद कर दिया और तमंचा उसकी कनपटी पर लगा दिया। बाद में दोनों बदमाशों ने उसे दीवार की तरफ मुंह करके खड़ा होने कहा तो वह खड़ा हो गया और बदमाशों ने उसके दोनों हाथ भी रस्सी से बांध दिए।
इसके बाद दोनों युवकों ने पहले उसकी जेब से 50 हजार रुपये निकाले और बाद में गल्ले में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए और जाते समय उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। जिससे वह पुलिस को तुरंत फोन न कर सके। वहीं बाहर से शटर बंद कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद उसने काफी देर बाद हाथ खुल पाए और बाद में शटर खोलकर बाहर आया। जिसके बाद एक व्यक्ति का फोन से पुलिस को फोन किया।
ट्रांसपोर्टर की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -जितेंद्र कुमार, इंचार्ज, सेक्टर-चार चौकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।