पंचकूला। जिले में शुक्रवार को डेंगू के 8 नए मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में डेंगू के 1957 मामले सामने आ चुके हैं। विभाग की तरफ से जारी लारवा जांच अभियान के तहत शुक्रवार को घरों में वायलेशन मिलने पर 17 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। वीरवार को जिलेभर से 87 सैंपल लिए गए हैं।
नोडल ऑफिसर डॉ. नवजोत तिवाना ने बताया कि लोगों के घरों और कंटेनरों में पानी लगातार भरा रहने के कारण अधिक लारवा मिल रहे हैं। लोगों से अपील है कि लोग अपने घरों में पानी नहीं जमा होने दें। मच्छरों से बचने के लिए फुल बाजू के कपड़े पहनें।
कोरोना का एक मरीज मिला
शुक्रवार को जिले में कोरोना का एक मरीज मिला है। फिलहाल जिले में कोरोना का केवल एक ही एक्टिव मरीज है। वह भी अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ रहे हैं। अब तक जिले के कुल 48430 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।