पंचकूला। मांगों को लेकर हरियाणा के अन्य जिलों से शनिवार को पंचकूला पहुंचने वाले किसान प्रदर्शन करेंगे। शहर में प्रदर्शन के दौरान किसान किन रूटों से होकर हाउसिंग बोर्ड बॉर्डर तक पहुंचेंगे, शुक्रवार को डीसीपी ने इसका जायजा लिया। प्रदर्शन के दौरान कहां-कहां से ट्रैफिक डावयर्ट किया जाएगा।
इसके बारे में एसीपी ट्रैफिक के साथ विचार-विमर्श किया। डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान शहर के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी अधिकारियों की मीटिंग की गई है। सेक्टर-5 टाऊन पार्क से लेकर हाऊसिंग बोर्ड तक भारी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।
पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। किसान अपनी मांगों को लेकर यवनिका सेक्टर-5 से लेकर शक्ति भवन चौक (गीता चौक) से होकर सेक्टर 17/18 चौक से जाएंगे। इन रास्तों पर यातायात जाम होने की संभावना हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों को छोड़कर अन्य विकल्प चुनें, ताकि लोगों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े।