चंडीगढ़। अंग्रेजों के समय चल आ रहे पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग का नाम राज्य सरकार ने बदलने की तैयारी की है। विभाग को अब स्कूल शिक्षण निदेशालय के नाम से जाना जाएगा। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्दी ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। किसी ने भी इसका नाम बदलने के बारे में नहीं सोचा, जबकि अब यह नाम कार्य के अनुसार तर्कसंगत नहीं है। देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूल विभाग का नाम लोक शिक्षण निदेशालय से बदलकर स्कूल शिक्षा निदेशालय कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों को शिक्षित करने का काम करता है, जबकि अंग्रेजों द्वारा रखे गए नाम लोक शिक्षण संस्थान से यह प्रतीत होता है कि यह विभाग केवल हिदायतें देता है।
शिक्षामंत्री ने बताया कि इस बाबत प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और मुख्य सचिव पंजाब को पत्र लिखकर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया था। विभाग का नाम बदलने संबंधी कार्रवाई औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। भविष्य में इस विभाग को स्कूल शिक्षा निदेशालय के नाम से जाना जाएगा।
याद रहे पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग व बोर्ड दोनों ही मोहाली में स्थित हैं। दोनों ही एक इमारत से चलते हैं। काफी संख्या में पूरे राज्य से लोग अपने कामों के लिए यहां पर आते हैं लेकिन नाम के चक्कर में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बोर्ड सिलेबस तैयार करने से लेकर परीक्षा आयोजित करता है जबकि शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करने से लेकर अन्य सारी जिम्मेदारियां निभाता है।