कालका-शिमला मार्ग पर चलने वाली सभी टॉय ट्रेनें इन दिनों फुल चल रही हैं, जो लोग वादियों की सैर को जा रहे हैं, उनको भी घंटोें का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को भी कालका-हावड़ा करीब चार घंटे लेट पहुंची। इस कारण उसके कनेक्शन में शिमला के लिए जाने वाली ट्रेन भी चार घंटे की देरी से चले।
इस सीजन में शिमला समेत हिमाचल के अन्य जिलों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कालका स्टेशन पर सैलानियों का तांता लगा हुआ है। बीते कुछ दिनों से कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। भारी तादाद में सैलानी रोजाना कालका स्टेशन पहुंच रहे हैं लेकिन मैदानी इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे के कारण उनका मजा किरकिरा हो रहा है क्योंकि हावड़ा मेल के देरी से पहुंचने के चलते इनके कनेक्शन में चलाई जाने वाली ट्रेनें भी स्टेशन से देरी से रवाना की जा रही हैं।
सोमवार को भी देरी से पहुंची हावड़ा मेल
स्टेशन अधीक्षक गोकुल सिंह ने बताया कि सोमवार को भी हावड़ा ट्रेन करीब चार घंटे की देरी से कालका स्टेशन पर पहुंची। कालका-हावड़ा मेल का कालका रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 4:35 बजे का है जोकि सोमवार को 8: 34 बजे कालका पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग इधर-उधर टाइम पास करते नजर आए तो पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेते देखे गए।
वहीं ट्रेन के लेट पहुंचने पर इसके कनेक्शन में चलाई जाने वाली कालका-शिमला रेल मार्ग की शिवालिक डिलक्स नंबर 52451 को उसके निर्धारित समय 5:45 बजे की जगह तीन घंटे चार मिनट लेट 8:49 बजे और कालका-शिमला एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 52453 को 6:20 बजे की जगह दो घंटे 50 मिनट की देरी से 9: 10 बजे रवाना किया गया।
कालका-शिमला मार्ग पर चलने वाली सभी टॉय ट्रेनें इन दिनों फुल चल रही हैं, जो लोग वादियों की सैर को जा रहे हैं, उनको भी घंटोें का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को भी कालका-हावड़ा करीब चार घंटे लेट पहुंची। इस कारण उसके कनेक्शन में शिमला के लिए जाने वाली ट्रेन भी चार घंटे की देरी से चले।
इस सीजन में शिमला समेत हिमाचल के अन्य जिलों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कालका स्टेशन पर सैलानियों का तांता लगा हुआ है। बीते कुछ दिनों से कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। भारी तादाद में सैलानी रोजाना कालका स्टेशन पहुंच रहे हैं लेकिन मैदानी इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे के कारण उनका मजा किरकिरा हो रहा है क्योंकि हावड़ा मेल के देरी से पहुंचने के चलते इनके कनेक्शन में चलाई जाने वाली ट्रेनें भी स्टेशन से देरी से रवाना की जा रही हैं।
सोमवार को भी देरी से पहुंची हावड़ा मेल
स्टेशन अधीक्षक गोकुल सिंह ने बताया कि सोमवार को भी हावड़ा ट्रेन करीब चार घंटे की देरी से कालका स्टेशन पर पहुंची। कालका-हावड़ा मेल का कालका रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 4:35 बजे का है जोकि सोमवार को 8: 34 बजे कालका पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग इधर-उधर टाइम पास करते नजर आए तो पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेते देखे गए।
वहीं ट्रेन के लेट पहुंचने पर इसके कनेक्शन में चलाई जाने वाली कालका-शिमला रेल मार्ग की शिवालिक डिलक्स नंबर 52451 को उसके निर्धारित समय 5:45 बजे की जगह तीन घंटे चार मिनट लेट 8:49 बजे और कालका-शिमला एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 52453 को 6:20 बजे की जगह दो घंटे 50 मिनट की देरी से 9: 10 बजे रवाना किया गया।