मोरनी। ब्लॉक की दो जिला परिषद और पांच ब्लॉक समिति के चुनाव के नतीजे रविवार को आ जाएंगे। इसको लेकर चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को एक मीटिंग की। मीटिंग में मतगणना रिहर्सल भी करवाई गई। इसमें टीमों को मतगणना की बारीकी समझाई गई। सभी सात सीटों की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और दोपहर करीब 12 बजे तक सभी सात सीटों पर जीत-हार का फैसला हो जाएगा।
अधिकारी मतगणना केंद्र पर सुबह 7 बजे पहुंचकर अपना काम शुरू कर देंगे। मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने हर केंद्र के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं। आयोग ने मतगणना के लिए छह टेबल लगाई हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। मतगणना के दौरान पुलिस की सुरक्षा कड़ी रहेगी। पुलिस के जवानों से लेकर अधिकारी मतगणना स्थल पर चारों तरफ निगाह रखेंगे। मतगणना के समय किसी तरह की दिक्कत या हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। चुनाव आयोग ने मतगणना स्थल तक जाने के लिए सभी दलों के एजेंटों और मीडियाकर्मियों को पास जारी कर दिए हैं।
पहले होगी जिला परिषद की मतगणना
27 नवंबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में मतगणना होगी। पहले जिला परिषद के चुनावों के परिणाम आएंगे। मतगणना हाल में कुल छह टेबल काउंटिंग के लिए लगाई गई हैं। पहले तीन टेबलों पर जिला परिषद के वार्ड-4 की मतगणना होगी और बाकी तीन टेबलों पर जिला परिषद के वार्ड संख्या-5 के मतों की गिनती होगी। इसके बाद ब्लॉक समिति के परिणामों को घोषित किया जाएगा।