चंडीगढ़। हरियाणा में पीजीटी के 4400 पदों की भर्ती बाद अब जल्द ही कॉलेज सहायक प्रोफेसर के 3035 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा लोक सेवा आयोग को 1500 पदों के लिए पहले ही पत्र भेजा जा चुका है, जबकि 1535 पदों के लिए भी जल्द ही पत्र भेजा जाना है। इधर, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि दिसबंर माह में इन पदों को विज्ञापित किया जा सकता है।
कॉलेजों में सभी श्रेणी के प्रोफेसर के करीब 5000 और प्रिंसिपल के 127 पद खाली चल रहे हैं। मार्च 2020 में उच्चतर शिक्षा विभाग ने 2592 सहायक प्रोफेसर के पद भरने को स्वीकृति दी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। खाली पदों को लेकर हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन कई बार आंदोलन भी कर चुकी है और अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द भर्ती निकालने की मांग कर चुकी है। कालेज में सहायक प्रोफेसर की भर्ती को लेकर दो माह में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक ली। सीएम ने खाली चल रहे पदों को भरने के आदेश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 1500 पदों की भर्ती की मांग के लिए पहले ही पत्र लिखा जा चुका है। अब 1535 और पदों को विज्ञापित करने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र भेजने की तैयारी है। इस संबंध में आयोग के अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिए आयोग पूरी तरह से तैयार है। कुल मांग आते ही पदों को विज्ञापित कर दिया जाएगा। आयोग की कोशिश रहेगी कि अगला शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले भर्ती को पूरा किया जाए।