पंचकूला। इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने छीना झपटी में रंजिशन एक जानकार का नाम शामिल करवा दिया। सकेतड़ी निवासी युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक सुखविंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।
इंदिरा कॉलोनी निवासी सुखविंदर सिंह ने 24 नवंबर की शाम उसके साथ झपटमारी की शिकायत एमडीसी थाने को दी थी। शिकायत में उसने कहा कि वह कॉल सेंटर में कैब ड्राइवर का काम करता है। वीरवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी बाइक से माता मनसा देवी मंदिर मत्था टेकने जा रहा था। मंदिर के समीप पहुंचते ही बाइक सवार दो लोगों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ाकर रास्ता रोक लिया। बाइक से एक युवक उतरा और उसके गले से सोने की चेन छीन ली। झपटमारी के दौरान चेन का लॉकेट नीचे गिर गया और वह उसने उठाकर रख लिया।
बार-बार बयान बदले
एमडीसी थाना एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह बार-बार अपने बयान बदल रहा था। उसने कहा कि जिस समय उसकी झपटमारी हुई उस समय वह अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। जब उसका फोन चेक किया गया तो उसने अपनी पत्नी को कोई फोन नहीं किया था। यही नहीं चश्मदीद जिसने सकेतड़ी निवासी राजा का नाम बताया, उसके बारे में भी सुखविंदर नहीं बता पाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से सोने की चेन निकली। इसके बाद स्नैचिंग की एफआईआर निरस्त कर शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने बदला लेने के रची कहानी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सुखविंदर की शिकायत पर मामला दर्ज करने के कुछ समय बाद राजा खुद चलकर थाने पहुंचा। राजा ने बताया कि जिस समय मनसा देवी मंदिर के समीप वारदात हुई, उस समय वह मंदिर के आसपास कहीं भी नहीं था। राजा ने बताया कि सुखविंदर के साथ पहले किसी बात को लेकर अनबन हो चुकी है। उसका बदला लेने के लिए सुखविंदर ने उसे फंसाया है।