साइबर ठगों ने निवेश बढ़ाने का लालच देकर शिवपुरी बी कॉलोनी निवासी जसलीन कौर से एक लाख 42 हजार रुपये ठग लिए। जब महिला को ठगी का पता लगा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
गांधी नगर थाना एरिया की शिवपुरी बी निवासी जसलीन कौर ने पुलिस को शिकायत दी कि 20 फरवरी 2022 को उसके वाटसएप पर एक नंबर से लिंक आया। उसमें उसे अपने निवेश को बढ़ाने के लिए बताया गया। तब उसने एक मार्च को फोन पे के माध्यम से 7800, 7800 और 26000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद दो मार्च को 5000 और 23000 रुपये भेजे। वहीं तीन मार्च को 23000, 40000, 9955 रुपये की पेमेंट की। इस तरह उसने आरोपी को कुल एक लाख 42 हजार 555 रुपये की उसने लिंक के माध्यम से पेमेंट की। इस पैसे को लेने के बाद उसका निवेश नहीं बढ़ा। जब उसने आरोपी को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने रुपये मांगे तो उसका कोई जवाब नहीं आया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांधी नगर थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।