नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र में डोर टू डोर कचरे के उठान से लेकर निस्तारण तक के काम पर अफसर 24 से 28 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने जा रहे हैं। इसके तहत 11-11 वार्डों के दो जोन बनाकर लंबी टेंडर प्रक्रिया के बाद दो एजेंसियों को ठेके दिए गए पर इसके बाद जमीनी स्तर पर काम हो रहा है या नहीं। इसे देखने वाला शायद कोई नहीं। कम से कम दोनों जोन में हालात देखकर तो ऐसा ही लग रहा है, जहां ठेके के करीब एक माह बाद भी दोनों जोन में कचरा उठान सेवा नियमित नहीं हो पाई है।
-----------
जोन नंबर-1 : नियमित कचरा उठान न गीले-सूखा का ध्यान
जोन नंबर-1 में चार नवंबर को एजेंसी ने काम शुरू किया, लेकिन अब तक भी जोन एक में शामिल वार्ड-1 से 11 के कॉलोनियों, मोहल्लों, गांवों और अन्य सभी जगह में ज्यादातर क्षेत्र में नियमित कचरा उठान की व्यवस्था नहीं बन पाई है। जहां रोज के बजाय कई दिन में टिपर व अन्य गाड़ियां कचरा लेने पहुंच रहे हैं। साथ ही जोन-1 में एजेंसी के कर्मी खुद नियम तोड़ते दिख रहे हैं, क्योंकि एक ओर निगम अफसर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रख गाड़ियों में देने के लिए जागरूक कर रहे हैं, वहीं कई जगह एजेंसी के कर्मी बिना पार्टिशन वाली ट्राई साइकिल और रेहड़ियों में लोगों के अलग-अलग दिए गीले-सूखे कचरे को खुुद मिक्स कर रहे हैं।
---------
जोन नंबर-2 : कचरा निस्तारण को पर्याप्त जगह मिली न बिजली कनेक्शन
जोन नंबर-2 में शामिल वार्ड-12 से 22 में कचरा उठान व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है, चूंकि यहां का ठेका लेने वाली एजेंसी को कचरा निस्तारण के लिए कैल प्लांट में अभी तक भी निगम अफसर पर्याप्त जगह मुहैया नहीं कर पाए हैं। न निस्तारण प्लांट चलाने को बिजली कनेक्शन ही मिल पाया है। इस तरह जोन-2 में न तो एजेंसी का काम शुरू हो पाया है और न ही वैकल्पिक तौर पर नगर निगम स्तर पर कचरा उठान कराया जा रहा है। इससे जोन-2 के वार्डों में लोग घरों, दुकानों व दफ्तरों में इकट्ठे किए कचरे को मजबूरन आसपास गलियों-सड़कों पर गिरा रहे हैं।
------------
सुनाई नहीं देती सीटी, घरों में रह जाता कचरा
नगर निगम अफसरों की मानें तो जोन-1 में कचरा उठान के लिए एजेंसी की करीब 40 टिपर गाड़ियां लगी हैं। साथ ही करीब 45 से 50 ट्राई साइकिल रेहड़ियां भी लगी हैं। टिपर गाड़ियों के कचरा लेने आने पर स्वच्छ भारत अभियान का जिंगल बजता है, लेकिन ट्राई साइकिल रेहड़ियों के साथ आ रहे एजेंसी के कर्मचारी कचरा देने की अपील के संकेत में सीटी बजाते हैं। ये सीटी सुनाई न देने पर काफी संख्या में लोग कचरा रेहड़ियों में देने से रह जाते हैं।
-------------
वर्जन
एजेंसी को जोन-1 में लगते वार्डों में सभी जगह नियमित कचरा उठान के निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं उठान नहीं हो रहा है, तब इस संबंध में जारी किए नंबर पर शिकायत की जा सकती है। अगर कचरा उठान में लगे ट्राई साइकिल रेहड़ियों में गीला-सूखे कचरे को अलग रखने के लिए पार्टिशन नहीं है तो पार्टिशन किए जाने के निर्देश देंगे।- हरजीत सिंह, सीएसआई, (वार्ड-1 से 11)।
---------------
वर्जन
जोन-2 में एजेंसी का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। अभी एजेंसी के लिए कैल कचरा प्लांट में कचरा निस्तारण के लिए जगह खाली कराई जा रही है। जल्द कचरा निस्तारण की व्यवस्था पूरी कर जोन में कचरा उठान शुरू कर दिया जाएगा।- सुरेंद्र चोपड़ा, सीएसआई (वार्ड-12 से 22)।
--------------