सरकारी अस्पताल रादौर समीप स्थित घर से एक लाख की नकदी सहित दस लाख रुपये के जेवर, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हो गया। मामले की सूचना घर पर रहने वाली विधवा महिला ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में राजकला ने बताया कि दो दिन पहले रिश्तेदारी में किसी काम से बेटे के साथ गई थी। एक बेटा विदेश में रहता है। सोमवार सुबह जब वह रिश्तेदारी से वापस घर पहुंची तो देखा कि घर के ताले टूटे हैं। साथ ही अंदर रखी दो अलमारियों व एक संदूक के भी ताले टूटे थे। घर का सारा सामान बिखरा था। साथ ही करीब 10 लाख रुपये के जेवर, लैपटॉप व एक लाख की नकदी चोरी थे।