डेंगू के मरीज कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में डेंगू के 9 नए केस मिले हैं। जबकि एक दिन पहले रविवार को जिले में डेंगू का एक भी केस नहीं मिला था। पांच माह बाद रविवार को ऐसा पहली बार हुआ जब जिले में डेंगू का कोई नया केस नहीं मिला। जबकि पहले डेंगू के रोजाना 20 से अधिक नए केस मिल रहे थे। अब जिले में डेंगू के कुल केस 892 हो गए हैं।
रैपिड फीवर सर्वे से मिली जानकारी
डेंगू पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रैपिड फीवर सर्वे कराया जा रहा है। अब तक विभाग 225217 घरों में सर्वे कर चुका है। सोमवार को 40 संदिग्ध लोगों के खून के सैंपल डेंगू की जांच के लिए विभाग ने लिए। अब तक 5759 सैंपलों की जांच करवाई जा चुकी है, जिनमें से 892 लोग डेंगू से ग्रस्त मिले हैं। इसके अलावा 3471 घरों में जाकर जांच की गई। इनमें से 17 घरों में डेंगू का लारवा मिला। इन सभी को विभाग की तरफ से नोटिस थमाया गया। डेंगू के कारण अब तक एक मौत भी हो चुकी है। डेंगू के साथ ही अब तक 23 मरीज चिकनगुनिया के भी मिल चुके हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि गत एक सप्ताह में डेंगू के केस काफी कम हुए हैं। सोमवार को केवल नौ मरीज ही मिले। अब जिले में डेंगू के कुल मरीज 892 हो चुके हैं।