अपराध शाखा दो की टीम ने थाना साढौरा व बिलासपुर के कपाल मोचन एरिया में दो डेरों सहित डकैती की तीन वारदातों को अंजाम देने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नकली पुलिस कर्मी बनकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों डकैती की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी से रुपयों की बरामदगी भी की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नकटी नदी साढौरा के पास घूम रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक मोहन वालिया की टीम ने मौका पर दबिश देकर वहां संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को काबू किया। पूछताछ पर उसकी पहचान नारायणगढ़ क्षेत्र के शहजादपुर के ऋषि नगर निवासी अजय के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चार जुलाई 2019 में साढौरा थाना के एक डेरा से नकली पुलिसकर्मी बनकर डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए 50 हजार लूट लिए थे। इसके अतिरिक्त आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 19-20 अक्टूबर 2020 की रात को कपाल मोचन के दो डेरों से पैसे व जेवरात लूटे थे। राकेश ने बताया कि आरोपी से पैसों की बरामदगी की गई। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।