चंबा। केरल में कॉमरेड अभिमन्यु को जान से मारने के विरोध में एसएफआई इकाई चंबा ने डीसी ऑफिस के बाहर टैक्सी स्टैंड के पास एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। एसएफआई इकाई के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से दोषियों को जल्द पकड़ कर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग उठाई है। करीब दो घंटे तक एसएफआई कार्यकर्ताओं ने अपना रोष प्रदर्शन किया। एसएफआई परिसर उपाध्यक्ष प्रेम लाल, सहसचिव रेहमतुला और परिसर सचिव शाहबाज खान ने कहा कि केरल में 14 अप्रैल को कॉमरेड अभिमन्यु को जान से मार दिया गया। इस दौरान अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं।
बावजूद इसके अभी तक कॉमरेड को जान से मारने वाले बेखौफ घूम रहे रहे हैं। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने अभी तक दोषियों को नहीं पकड़ा है। कहा कि एसएफआई इस घटना का कड़ा विरोध करती है। इसी के चलते एसएफआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बाहर स्थित टैक्सी स्टैंड के पास धरना-प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। परिसर सचिव शाहबाज खान ने कहा कि बैसाखी और हिंदू नव वर्ष के बाद केरल में छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। साथ ही दो अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
भारत सरकार कोरोना की आड़ में देश को बुरी तरह से लूट रही है। यदि साथी अभिमन्यु को न्याय नहीं दिया गया तो एसएफआई उग्र आंदोलन शुरू कर देगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। रेहमतुला ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की लगातार फीसें बढ़ा कर छात्रों और आम लोगों को लूट रही है जो बहुत बड़ा अन्याय है। यदि प्रदेश सरकार का यही रवैया रहा तो एसएफआई निर्णायक आंदोलन लड़ेगी।
चंबा। केरल में कॉमरेड अभिमन्यु को जान से मारने के विरोध में एसएफआई इकाई चंबा ने डीसी ऑफिस के बाहर टैक्सी स्टैंड के पास एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। एसएफआई इकाई के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से दोषियों को जल्द पकड़ कर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग उठाई है। करीब दो घंटे तक एसएफआई कार्यकर्ताओं ने अपना रोष प्रदर्शन किया। एसएफआई परिसर उपाध्यक्ष प्रेम लाल, सहसचिव रेहमतुला और परिसर सचिव शाहबाज खान ने कहा कि केरल में 14 अप्रैल को कॉमरेड अभिमन्यु को जान से मार दिया गया। इस दौरान अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं।
बावजूद इसके अभी तक कॉमरेड को जान से मारने वाले बेखौफ घूम रहे रहे हैं। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने अभी तक दोषियों को नहीं पकड़ा है। कहा कि एसएफआई इस घटना का कड़ा विरोध करती है। इसी के चलते एसएफआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बाहर स्थित टैक्सी स्टैंड के पास धरना-प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। परिसर सचिव शाहबाज खान ने कहा कि बैसाखी और हिंदू नव वर्ष के बाद केरल में छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। साथ ही दो अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
भारत सरकार कोरोना की आड़ में देश को बुरी तरह से लूट रही है। यदि साथी अभिमन्यु को न्याय नहीं दिया गया तो एसएफआई उग्र आंदोलन शुरू कर देगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। रेहमतुला ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की लगातार फीसें बढ़ा कर छात्रों और आम लोगों को लूट रही है जो बहुत बड़ा अन्याय है। यदि प्रदेश सरकार का यही रवैया रहा तो एसएफआई निर्णायक आंदोलन लड़ेगी।