संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में दो दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में सीमा सड़क संगठन के अधीन केलांग-मनाली सड़क, केलांग-दारचा, केलांग-उदयपुर सहित लोनिवि के 134 संपर्क मार्ग फिर यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए हैं।
घाटी के अधिक इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय के साथ उपमंडल मुख्यालयों से भी कट गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जनवरी तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। बीआरओ व लोनिवि अब घाटी की सड़कों को मौसम खुलने पर ही बहाल करेगा। संपर्क मार्गों की जल्द बहाली को लेकर लोनिवि ने निजी मशीनें भी ली हैं। अटल टनल रोहतांग के बनने से लाहौल घाटी के लोगों को अब पहले की तरह पांच से छह माह तक बर्फ की आगोश में नहीं रहना पड़ रहा है। अब बर्फबारी के कुछ दिनों में घाटी के भीतर के साथ अटल टनल होकर गुजरने वाला हाईवे-3 भी खुल जाता है। इसके लिए बीआरओ की 94 और 70 आरसीसी मुस्तैद रहती है। लाहौल निवासी राजेंद्र लाल, प्रेम चंद और राम किशन ने कहा कि अब टनल बनने से शीतकालीन चौपर की समस्या भी खत्म हो गई है। उदयपुर में 94 आरसीसी के ओसी मेजर दीपक भगत ने कहा कि मौसम खुलते ही सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उधर, लाहौल घाटी के लोगों की शिकायत रहती है कि उनके संपर्क मार्ग को अच्छे से साफ नहीं किया जाता है। वाहन न चले तो सड़क से बर्फ हटाने का कोई फायदा नहीं है।